टेक्‍नोलॉजी

एयरटेल के इस प्लान ने जियो को पीछे छोड़ा, जानिए Jio का प्रीपेड प्लान

नई दिल्‍ली (New Delhi)। Reliance Jio और Airtel, देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक है। जियो के पास इस समय 46 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं जबकि एयरटेल (Airtel) के पास करीब 38 करोड़ यूजर्स हैं। दोनों ही कंपनियों के पास अपने ग्राहकों के लिए प्रीपेड, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान्स की एक बड़ी रेंज है। दोनों कंपनियों के पास कई ऐसे प्लान्स हैं, जिनकी कीमत एक समान है लेकिन इनके बेनिफिट्स में अंतर है। इन्हें में से एक है 999 रुपये का प्लान।

बता दें कि जियो और एयरटेल दोनों के पास ही 999 रुपये का प्रीपेड प्लान है लेकिन कौन ज्यादा बेनिफिट दे रहा है। आज इसी बारे में बात करेंगे, चलिए शुरू करते हैं…

Jio का 999 रुपये प्रीपेड प्लान
जियो के 999 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इन 84 दिनों के दौरान, ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 3GB डेटा (यानी कुल 252GB) और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में कोई OTT सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है। लेकिन एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस मिल जाता है। इस प्लान के ग्राहक, Unlimited 5G Data के लिए भी एलिजिबल हैं यानी अगर आपके क्षेत्र में जियो का 5G नेटवर्क मौजूद है और आपके पास 5G फोन है, जो आप बिना किसी लागत के जितना मर्जी उतना 5G डेटा यूज कर सकते हैं।



Airtel का 999 रुपये प्रीपेड प्लान
एयरटेल के 999 रुपये के प्रीपेड प्लान में भी 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2.5GB डेटा (यानी कुल 210GB) और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान के ग्राहक, Unlimited 5G Data के लिए भी एलिजिबल हैं। यहां आप देख सकते हैं कि एयरटेल के इस प्लान में मिलने वाला डेली डेटा, जियो की तुलना में कम है लेकिन एडिशनल बेनिफिट्स से प्लान जियो से आगे निकल गया है।

दरअसल, एयरटेल के 999 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों के लिए Amazon Prime मेंबरशिप का सब्सक्रिप्शन शामिल है। इसके अलावा, प्लान में Airtel Xstream Play (फ्री 20+ OTT) का एक्सेस भी मिलता है। एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर प्लान में रिवॉर्ड्समिनी सब्सक्रिप्शन, अपोलो 24/7 सर्किल, फ्री हैलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन भी मिलती है।

यानी दोनों प्लान का कंपेरिजन देखा जाए, तो यहां सीधे तौर पर ज्यादा वैल्यू फॉर मनी है। क्योंकि जियो के प्लान में किसी भी तरह का ओटीटी बेनिफिट नहीं मिल रहा है लेकिन एयरटेल उसी कीमत में Amazon Prime समेत 15 से ज्यादा ओटीटी बेनिफिट दे रहा है।

Share:

Next Post

धर्मशाला के चंदे को लेकर विवाद में दों पक्षों के बीच चले पत्थर, 16 घायल

Sun May 26 , 2024
उज्जैन (Ujjain)। जिले के खाचरौद नगर में धर्मशाला निर्माण (Dharamshala construction) के लिए चंदे को लेकर शनिवार शाम एक ही समाज के दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर पत्थर फेंके गए। घटना में 16 लोग घायल हो गए, जिन्हें खाचरौद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। […]