खेल

यह खिलाड़ी हो सकता है इंग्लैंड का अगला टेस्ट कप्तान, Ricky Ponting ने की भविष्यवाणी

सिडनी । ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का मानना है कि बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ही इंग्लैंड के अगले टेस्ट कप्तान हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि स्टोक्स पर कप्तानी का भार आने से उनके खेल में सुधार देखने को मिल सकता है. मौजूदा कप्तान जो रूट (Joe Root) की लीडरशिप को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं कि क्या कप्तानी में बदलाव करने से टेस्ट टीम को फिर से मजबूत किया जा सकता है.

रिकी पोंटिंग ने की भविष्यवाणी
रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘इकलौते शख्स जो इस पोस्ट को संभाल सकते है वो बेन स्टोक्स (Ben Stokes) हैं. मुझे लगता है कि यदि वह टीम के कप्तान बनाए जाते हैं, तो स्टोक्स वास्तव में एक खिलाड़ी के रूप में विकसित होंगे.हां, थोड़ी एक्ट्रा जिम्मेदारी के साथ वह और भी बेहतर खिलाड़ी बन सकते हैं.’


इंग्लैंड क्रिकेट में बदलाव मुमकिन
पिछला इतिहास बताता है कि इयान बॉथम और एंड्रयू फ्लिंटॉफ जैसे हरफनमौला खिलाड़ी, जिन्होंने इस रोल में जद्दोजहद करने के बाद कप्तानी छोड़ दी. रिकी पोंटिंग ने महसूस किया कि स्टोक्स को कप्तान बनाना इंग्लैंड का टेस्ट क्रिकेट में जरूरी बदलाव हो सकता है. स्टोक्स चोट के बावजूद पहली पारी में 66 रन बनाए थे.

जो रूट की बढ़ी मुश्किलें
रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने जो रूट (Joe Root) को ये भी चेतावनी दी है कि मौजूदा एशेज (Ashes) के बाद टेस्ट कप्तान के रूप में बने रहना मुश्किल भरा होगा. उनको अपनी कप्तानी के आखिरी दिनों और रूट के मौजूदा हालात के साथ समानताएं दिखाई देती हैं.

पोटिंग ने किया खुद के करियर को याद
रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा, ‘मुझे लगता है कि एशेज के बाद उनका कप्तान बने रहना मुश्किल होने वाला है. यहां तक कि अपने करियर को देखते हुए मैंने कुछ साल लंबा खेला और संभावित रूप से काफी समय तक कप्तानी भी की, जो मुझे करनी चाहिए थी.’

Share:

Next Post

दमोहः शराब कारोबारी के घर IT Raid, अधिकारियों को हेयर ड्रायर से सुखाने पड़े नोट, जानिए क्या है वजह

Sun Jan 9 , 2022
जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) में शराब कारोबारी शंकर राय और उनके परिवार (Liquor businessman Shankar Rai and his family) में गुरुवार की सुबह 6 बजे से शुरू हुई इनकम टैक्स रेड (Damoh Income Tax Raid) शुक्रवार रात 9 बजे खत्म हो गई. प्रदेश के अलग-अलग जगहों से आई टीमों ने करीब […]