खेल

Virat-Sachin: ‘मैं सचिन की कभी बराबरी नहीं कर पाऊंगा’… क्रिकेट के भगवान ने दी बधाई तो भावुक हुए विराट

नई दिल्‍ली (New Dehli)। क्रिकेट (Cricket)के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)ने विराट कोहली को 49 शतक (century)लगाने पर बधाई (Congrats)दी। हालांकि, मैच के बाद जब कोहली (Kohli)को इस बारे में बताया गया तो वह भावुक (passionate)हो गए। उन्होंने कहा कि मैं सचिन की कभी बराबरी नहीं कर पाऊंगा।


सचिन ने क्या लिखा था?

सचिन ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था, ‘शानदार खेले विराट। मुझे इस साल 49 से 50 (उम्र में) पहुंचने में 365 दिन लगे थे। मैं आशा करता हूं कि आप अगले कुछ दिनों में 49 से 50 (शतक) के आंकड़े तक पहुंचें और मेरा रिकॉर्ड तोड़ें। बधाई।’ विराट ने सचिन के वनडे में 49 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की है। सचिन ने ऐसा 452 वनडे पारियों में किया था। वहीं, विराट ने 277 वनडे पारियों में 49 शतक लगाए।

विराट ने 101 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी और श्रेयस अय्यर के 77 रन की बदौलत भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 326 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में 83 रन पर सिमट गई। भारत ने यह मैच 243 रन से जीता। यह इस विश्व कप में टीम इंडिया की लगातार आठवीं जीत रही। भारत अब अंक तालिका को शीर्ष पर रहकर खत्म करेगा।

विराट कोहली ने सचिन के संदेश का जवाब दिया

विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। अवॉर्ड सेरेमनी में विराट ने सचिन के संदेश का जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘यह एक बड़ा मैच था। संभवतः टूर्नामेंट की सबसे कठिन टीम के साथ खेलना चुनौतीपूर्ण था। इस मैच से, इस पारी से अच्छा करने की प्रेरणा मिली। क्योंकि यह (शतक) मेरे जन्मदिन पर हुआ, इसलिए यह खास हो गया और लोगों ने इसे मेरे लिए और भी खास बना दिया।

धीमी पारी खेलने को लेकर कोहली ने कहा, ‘लोग खेल को कुछ अलग तरीके से देखते हैं। जब सलामी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत करते हैं, तो आपको लगता है कि यह आसान पिच है और हर किसी को इसी तरह खेलना होगा। लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती गई, स्थितियां काफी धीमी हो गईं। मेरी ओर से बाकी बल्लेबाजों को साफ संदेश था, मेरे आसपास बल्लेबाजी करते रहो। उस नजरिये से मैं खुश था। एक बार जब हमने 315 से अधिक स्कोर कर लिया, तो हमें पता चल गया कि हम पार स्कोर से ऊपर हैं।

शतक को लेकर विराट ने कहा, ‘मैं क्रिकेट खेलने का आनंद ले रहा हूं, यह मेरे लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है। मैं बस इस बात से खुश हूं कि भगवान ने मुझे वह आनंद दिया है। मैं बस इस बात से खुश हूं कि मैं वही कर पा रहा हूं जो मैंने वर्षों से किया है।

सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने पर कोहली ने कहा, ‘अपने हीरो के रिकॉर्ड की बराबरी करना मेरे लिए बहुत खास है। जब बात बल्लेबाजी की आती है तो वह (सचिन) परफेक्ट हैं। यह मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है। मैं उनके जितना अच्छा कभी नहीं बन पाऊंगा। उनके बल्ले से परफेक्शन निकलता था। वे हमेशा मेरे हीरो रहेंगे। मैं जानता हूं कि मैं कहां से आया हूं। मैं उन दिनों को जानता हूं जब मैंने उन्हें (सचिन) टीवी पर देखा है। उनसे इस तरह की तारीफ पाना ही मेरे लिए बहुत मायने रखता है।
विराट कोहली ने शतक लगाने के बाद यह कहा था

वहीं, विराट कोहली ने शतक लगाने के बाद कहा, ”यह एक ऐसा विकेट था जिस पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था। हमें रोहित और शुभमन से शानदार शुरुआत मिली। मेरा काम इसे जारी रखना था। 10वें ओवर के बाद गेंद ग्रिप और टर्न लेने लगी, धीमी हो गई और फिर मेरी भूमिका काफी देर तक बल्लेबाजी करने की थी। टीम प्रबंधन ने मुझे यही बताया था। श्रेयस ने अच्छा खेला और अंत में हमने कुछ और रन बनाए। एशिया कप के दौरान हमारी काफी बातचीत हुई। हम तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं, इसलिए खेल को आगे ले जाने के लिए यह साझेदारी जरूरी थी।

कोहली ने आगे कहा, ”हमारी टीम में हार्दिक नहीं है, इसलिए हमें पता था कि एक या दो विकेट हमें महंगा पड़ सकता है। मैं खेलने का मौका देने और टीम की सफलता में योगदान देने के लिए ऊपर वाले का आभारी हूं। इस शानदार मैदान पर इतनी भारी भीड़ के सामने अपने जन्मदिन पर शतक बनाना बहुत अच्छा है। पिच धीमी है, हमारे पास क्वालिटी बॉलिंग लाइन-अप भी है, लेकिन हमें कड़ी मेहनत करनी होगी।”

G.O.A.T पर क्या बोले कोहली?

शतक लगाने के बाद विराट कोहली जब ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर से बात करने आए तो उन्हें कमेंटेटर ने कहा कि आप G.O.A.T यानी ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (सर्वकालिक महान) खिलाड़ी हैं। इस पर कोहली ने कहा- नहीं। मैं सर्वकालिक महान नहीं हूं। मैं ग्रेटेस्ट नहीं हूं।

अनुष्का शर्मा ने क्या कहा?

पत्नी अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के 49वें वनडे शतक पर स्टोरी लगाई। अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “अपने जन्मदिन पर खुद को तोहफा।”

डिविलियर्स ने भी दी बधाई

डिविलियर्स भी कोहली को बधाई देने पहुंचे। कोहली जब शतक लगाने और भारतीय पारी के बाद वापस पवेलियन लौट रहे थे तो डिविलियर्स ने आकर उन्हें बधाई दी।

Share:

Next Post

World Cup Semi final: वर्ल्ड कप में आया नया मोड़, सेमीफाइनल में भिड़ सकते हैं भारत-पाकिस्तान

Mon Nov 6 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । भारतीय टीम (Indian team)ने रविवार को खेले (played)गए मैच में 327 रनों का टारगेट (target)देकर साउथ अफ्रीका (South Africa)को 83 रनों पर समेट (sum up)दिया. इस तरह रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने कोलकाता वनडे 243 रनों से जीत लिया. अब भारतीय टीम का पहला सेमीफाइनल खेलना तय […]