बड़ी खबर

एक पैर से 75 किलोमीटर चलकर राजनंदिनी गरीबनाथ बाबा के दरबार में पहुंची और जलाभिषेक किया


मुजफ्फरपुर । बिहार के मुजफ्फरपुर में (In Muzaffarpur Bihar) पहलेजा घाट से (From Pahleja Ghat) एक पैर से 75 किलोमीटर चलकर (Walking 75 kilometer on One Leg) राजनंदिनी (Rajnandini) गरीबनाथ बाबा के दरबार में (In Garibnath Baba’s Darbar) पहुंची और जलाभिषेक किया (Reached and Performed Jalabhishek) । भाई-बहन के पर्व रक्षाबंधन के पूर्व दिव्यांग बहन ने बाबा गरीब नाथ का जलाभिषेक कर अपने भाई की सलामती की कामना की।


बिहार के हाजीपुर की एक पैर से दिव्यांग राजनंदिनी भाई की सलामती के लिए मांगी दुआओं को लेकर 75 किलोमीटर दूर पहलेजा घाट से गंगा नदी से जल लेकर एक पैर से ही गरीब नाथ मंदिर पहुंची और बाबा का जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया। वैशाली जिले के हाजीपुर की रहने वाली राजनंदिनी अपने पिता के साथ देर रात को बाबा गरीबनाथ धाम पहुंची। जहां बाबा गरीब नाथ का जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने बताया कि अपने भाई के लिए मन्नत मांगी थी कि भाई ठीक हो जाएगा तो यहां पर बाबा को आकर जलाभिषेक करूंगी।

उन्होंने आगे कहा कि आज बहुत खुश हूं। आज मैं दरबार पहुंच गई। राजनंदिनी के इस अदभुत हौसले को देखकर पूरे कांवरिया पथ और बाबा मंदिर के पास लोग दंग रह गए। राजनंदिनी ने कहा कि उसका सपना आईपीएस बनकर देश की सेवा करना है। एक पांव होने के बाद भी उसके हौसले में कोई कमी नहीं है। राजनंदिनी के हौसलों को देख हर कोई आश्चर्य कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि राजनंदिनी के भाई के हृदय का ऑपरेशन हुआ था। उन्होंने भाई के सुरक्षित ऑपरेशन को लेकर बाबा गरीब नाथ से मन्नत मांगी थी कि भाई ठीक हो जाएगा तो जलाभिषेक करूंगी। अब जब भाई स्वस्थ हो गया, वह बाबा गरीब नाथ धाम जलाभिषेक करने पहुंच गई।

राजनंदिनी के पिता सुभाष कुमार ने बताया कि मैं खुद अपनी बेटी से प्रेरणा लेता हूं और उसके जज्बे को देखकर आश्चर्यचकित हो जाता हूं। मेरे अंदर भी इतनी ऊर्जा, उत्साह और समर्पण का भाव नहीं है, जितनी मेरी बेटी के पास है। एक पैर होने की वजह से परिवार में लोगों ने आने से मना जरूर किया था, लेकिन उसकी जिद के सामने हम सभी हार गए। उन्होंने कहा कि सब महादेव की कृपा है।

Share:

Next Post

जनता अपने जनप्रतिनिधियों से सवाल पूछेगी तभी रूक पाएगा सदनों में चर्चा-संवाद का लगातार गिरता स्तर - ओम बिरला

Mon Aug 21 , 2023
उदयपुर । लोकसभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker) ओम बिरला (Om Birla) ने कहा कि जब जनता (When Public) अपने जनप्रतिनिधियों से (To their Public Representatives) सवाल पूछेगी (Will Ask Questions) तभी रूक पाएगा (Only then will it be Possible to Stop) सदनों में चर्चा-संवाद का लगातार गिरता स्तर (Continuous Falling Level of Discussion and Dialogue […]