इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अमित शाह के इंदौर प्रवास पर होने वाले संभागीय बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को लेकर किया गया व्यवस्था टोली का गठन

  • 68 चौराहों पर की जाएगी साज- सज्जा जहां उपस्थित होंगे वरिष्ठ नेता

इंदौर (Indore)। भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे बताया कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह के इंदौर प्रवास पर होने वाले संभागीय बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को लेकर व्यवस्था टोली का गठन किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि मंच एवं कार्यक्रम स्थल साज-सज्जा व्यवस्था की जिम्मेदारी चंदू शिंदे एवं जवाहर मंगवानी को,यातायात पार्किंग एवं बाहर से आने वाले वाहनों की व्यवस्था जीतू जिराती, संदीप दुबे एवं राकेश जैन को, कार्यालय व्यवस्था की जिम्मेदारी ऋषि खनूजा, नितिन पाण्डे, संजय जारोलिया , धीरज खंडेलवाल , गंगाराम यादव एवं डॉ. बी एल शर्मा को,मार्ग -चौराहा एवं साज-सज्जा व्यवस्था मनीष शर्मा मामा, पप्पू ठाकुर, संतोष गौर, अमित शुक्ला को, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं स्वच्छता की जवाबदारी राजू चौहान एवं गुड्डा यादव को, भोजन व्यवस्था विजय विजवा, निमेष पाठक एवं राकेश कुशवाह को, इसके अलावा मीडिया व्यवस्था रितेश तिवारी एवं नितिन द्विवेदी को, आईटी एवं सोशल मीडिया की जवाबदारी हर्षवर्धन बर्वे एवं मलय दीक्षित एवं सामग्री वितरण की व्यवस्था राजू जोशी को सौंपी गई है।


साथ ही रणदिवे ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन के पूर्व आज 28 जुलाई को नगर की सभी विधानसभाओं में 68 चौराहों की साज-सज्जा में वरिष्ठ नेतागण एवं जनप्रतिनिधि सम्मिलित होंगे ,विधानसभा क्रमांक 1 में टोरी कॉर्नर पर सत्यनारायण सत्तन विधानसभा क्रमांक 2 के विजय नगर पर कैलाश विजयवर्गीय, विधानसभा का नाम 3 शिवाजी वाटिका पर श्रीमती सुमित्रा महाजन, विधानसभा क्रमांक 4 फूटी -कोटि पर श्री कृष्णमुरारी मोघे, विधानसभा क्रमांक 5 रीगल चौराहे पर श्री गौरव रणदिवे, राऊ विधानसभा के भंवर कुआं पर श्री जीतू जिराती, देपालपुर विधानसभा के गांधी नगर चौराहे पर श्री मनोज पटेल एवं विधानसभा सांवेर के लव कुश चौराहे श्री तुलसी सिलावट उपस्थित रहेंगे।

Share:

Next Post

मध्यप्रदेश के 11 आईएफएस अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट

Fri Jul 28 , 2023
भोपाल। मध्यप्रदेश शासन (Madhya Pradesh government) ने भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के ट्रांसफर (Transfer of Indian Forest Service officers) किए हैं। 11 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा। मप्र शासन, वन विभाग के उप सचिन मोहित बुंदस (Deputy Sachin Mohit Bundas) के ह्स्ताक्षर से […]