चुनाव 2024 मध्‍यप्रदेश राजनीति

विधानसभा सचिवालय ने 4 दिसंबर को बुलाई विधायकों की बैठक, नए MLA के स्वागत की तैयारी

भोपाल। मध्य प्रदेश (MP) विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की मतगणना तीन दिसंबर होने के साथ ही परिणाम सामने आ जाएंगे। नवनिर्वाचित विधायकों के चयन के बाद उनके भोपाल में आने पर विधानसभा सचिवालय ने उनके स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए चार नवंबर को विधानसभा सचिवालय में बैठक बुलाई गई है।


यह बैठक विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बुलाई है। साथ ही यहां स्वागत कक्ष बनाया जाएगा। नए विधायकों के निर्वाचन प्रमाण पत्र जमा होंगे। इसके बाद उनके परिचय पत्र बनाए जाएंगे। उनके बैंक खाते खोलने से लेकर उनके ई-मेल आईडी बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। विधायक विश्रामगृह सहित सरकारी गेस्ट हाउस और कक्ष विधायकों के लिए आरक्षित होंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में 16वीं विधानसभा के गठन की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।

Share:

Next Post

बीते एक महीने के दौरान मस्क के एक्स में लगी इस्तीफों की झड़ी, रिपोर्ट में किया गया दावा

Sat Dec 2 , 2023
नई दिल्ली। ट्विटर (Twitter) से एक्स (X) बने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। एक ओर इसके मुखिया मस्क (Elon Musk) हर दिन अपने बयानों से सुर्खियां बटोर रहे हैं, दूसरी ओर कंपनी में इस्तीफों का दौर भी जारी है। एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार बीते एक महीने के दौरान […]