खेल

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ, भारत की बढ़ी मुश्किल, हो सकता है नुकसान

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने अपने तेज गेंदबाजों की तिकड़ी मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और माइकल नेसर के में शनिवार को वेस्टइंडीज को 419 रन की बड़ी जीत हासिल करके दो मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया. इस जीत के साथ ही वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के करीब पहुंच गई है वहीं भारत को नुकसान हुआ है.

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप स्थान पर है. वेस्टइंडीज के बाद उसे 75 प्रतिशत अंक है. इस जीत के साथ उन्होंने अपना पहला स्थान और मजबूत कर लिया है जिससे वह अब फाइनल के करीब पहुंच गई है. अगर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच जाती है तो भारत को भी इसका नुकसान होगा. क्योंकि इसके बाद केवल एक ही टीम की जगह बचेगी जिसके लिए कई दावेदार हैं.


भारत फिलहाल चौथे स्थान पर है. उसके 75 अंक हैं वही उसका पीसीटी प्रतिशत 52.08 प्रतिशत है. फाइनल में पहुंचने की राह में फिलहाल कई मुश्किलें हैं. दूसरे स्थान पर मौजूद साउथ अफ्रीका और तीसरे स्थान पर मौजूद उससे काफी आगे हैं. वहीं इंग्लैंड भी छठे स्थान पर पहुंच चुकी है.

भारत ने पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी जहां उसे न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि इस बार दोनों टीमों का हाल बुरा है. भारत चौथे स्थान पर वहीं न्यूजीलैंड आठवें स्थान पर हैं.

Share:

Next Post

कोलकाता में अमित शाह-ममता बनर्जी का होगा आमना-सामना, EZCC की बैठक में शामिल होंगे

Sun Dec 11 , 2022
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के राज्य सचिवालय नबान्न में पूर्वी सुरक्षा परिषद की बैठक में शामिल होंगे. यह बैठक 17 दिसंबर को होगी. वह अगले शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उपस्थिति में पूर्वी क्षेत्र के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इससे पहले नबान्न में सोमवार को आपात बैठक होने […]