व्‍यापार

बैंक ऑफ इंडिया ने होम लोन और व्हीकल लोन किया सस्ता, 31 दिसंबर तक है मौका

मुंबई: फेस्टिव सीजन में एक और सरकारी बैंक ने अपने ग्राहकों को होम लोन और ऑटो लोन पर छूट देने की घोषणा की है. सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India- BOI) ने अपने होम लोन (Home Loan) पर ब्याज दर में 0.35 फीसदी की कटौती की है. इसके अलावा बैंक ने व्हीकल लोन (Vehicle Loan) पर ब्याज दर में 0.50 फीसदी की कमी की है.

बैंक की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस कटौती के बाद बीओआई की होम लोन की दर 6.50 फीसदी से शुरू होगी. पहले यह 6.85 फीसदी थी. वहीं बैंक के व्हीकल लोन पर ब्याज दर 7.35 से घटकर 6.85 फीसदी रह गई है.


BOI स्टार होम लोन @ 6.5% और स्टार व्हीकल लोन @ 6.85% पर
बैंक ऑफ इंडिया ने एक ट्वीट में कहा, ”अब खुशियां होगी डबल. अब मनाइए खुशियों का त्योहार बैंक ऑफ इंडिया के संग. BOI स्टार होम लोन @ 6.5% और स्टार व्हीकल लोन @ 6.85% पर जीरो प्रोसेसिंग चार्ज के साथ प्राप्त करें. 8010968305 पर मिस्ड कॉल करें. होम लोन के लिए HL टाइप कर 7669300024 नंबर पर एसएमएस भेजें. व्हीकल लोन के लिए VL टाइप कर 7669300024 नंबर पर एसएमएस भेजें.”

बैंक ने कहा कि यह स्पेशल रेट 18 अक्टूबर, 2021 से 31 दिसंबर, 2021 तक लागू रहेगी. नए लोन और लोन के ट्रांसफर के लिए आवेदन करने वाले ग्राहकों के लिए नई ब्याज दर लागू होगी. इसके साथ ही बैंक ने 31 दिसंबर, 2021 तक होम और व्हीकल लोन पर प्रोसेसिंग चार्ज को समाप्त कर दिया है.

Share:

Next Post

क्या आपने कभी सोचा है कि मरने पर आपके Google डेटा का क्या होता है? यहां जानें

Sun Oct 17 , 2021
डेस्क: क्या आपने कभी सोचा है कि आपके मरने के बाद आपके गूगल (Google) और ऐपल (Apple) के क्लाउड सर्विस (Cloud Service) पर सेव हुए डेटा का क्या होगा? इसके बारे में गूगल ने भी सोचा और इसका एक फीचर प्रदान करता है जो हमें ये तय करने की अनुमति देता है कि कब हमारे […]