देश

बिहार: कहीं थाने से गयाब हुई स्प्रिट तो नहीं 40 मौतों की वजह? जहरीली शराब मामले में बड़ा दावा

छपरा। बिहार के छपरा में जहरीली शराब (denatured alcohol) पीने से 40 लोगों की मौत हो गई. इस पूरे मामले में प्रशासन चुप्पी साधे हुए है, वहीं स्थानीय लोगों में चर्चा है कि थाने में रखी अवैध स्प्रिट (illicit spirits) को चोरी से शराब कारोबारियों को बेच दिया गया, जिससे तैयार जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों में चर्चा है कि कुछ महीने पहले मशरक पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध स्प्रिट जब्त की थी. इनमें एक ड्रम स्प्रिट, जिसमें 210 लीटर स्प्रिट भरी थी, उसे थाना परिसर से गायब करके बेच दी गई. ग्रामीणों का दबी जुबान से कहना है कि मशरक थाने के चौकीदारों ने इस ड्रम को चोरी से शराब माफिया (liquor mafia) को बेच दिया. इसके बाद इन शराब कारोबारियों ने इसी स्प्रिट से जहरीली शराब तैयार की, जिसे पीने से इतने लोगों की मौत हो गई. हालांकि कोई भी ग्रामीण इस बात को खुलकर नहीं बोल रहा है.

वहीं एक वीडियो देखकर लग रहा है कि मशरक थाना परिसर में रखे ड्रामों की कतार से एक ड्रम गायब (drum missing) है, जिसकी गवाही जमीन पर बना ड्रम के आकार का गोल घेरा और घेरे में दबी हुई घास दे रही है. हालांकि इस मामले में जब सारण पुलिस अधीक्षक से पूछा किया उन्होंने इसे अफवाह बताया. उन्होंने कहा कि जांच की दिशा भटकाने के लिए ऐसी बातें फैलाई जा रही हैं.


31 पुलिस अफसरों की एसआईटी गठित
वहीं जहरीली शराब मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है. एक अतिरिक्त एसपी इस टीम का नेतृत्व करेंगे. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने मीडिया को बताया कि एसआईटी में कुल 31 पुलिस अफसरों को शामिल किया गया है. इसमें तीन डीएसपी स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं.

मशरक थानाध्यक्ष और चौकीदार निलंबित
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि मशरक पुलिस स्टेशन के एसएचओ और स्थानीय चौकीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मढ़ौरा के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी के ट्रांसफर की सिफारिश आलाधिकारियों से कर दी गई और उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू करने का अनुरोध किया गया है.

संदिग्ध जहरीली शराब से जान गंवाने वालों की लिस्ट
1. विजेन्द्र राय, पिता- नरसिंग राय ( डोइला)
2. हरेंद्र राम, पिता- गणेश राम ( मशरख तख़्त)
3 रामजी साह, पिता- गोपाल साह ( मशरख )
4. अमित रंजन, पिता- दीवेद्र सिन्हा ( डोइला ) इसुआपुर थाना
5. संजय सिंह, पिता- वकील सिंह ( डोइला,इसुआपुर थाना )
6. कुणाल सिंह, पिता- यदु सिंह ( मशरख )
7. अजय गिरी, पिता- सूरज गिरी,बहरौली,मशरक थाना
8. मुकेश शर्मा, पिता- बच्चा शर्मा,मशरक
9. भरत राम,पिता- मोहर राम,मशरक तख्त, मशरक थाना
10. जयदेव सिंह, पिता- बिंदा सिंह,बेन छपरा, मशरक
11. मनोज राम,पिता- लालबाबू राम,दुरगौली, मशरक
12. मंगल राय, पिता- गुलज़ार राय, मशरक
13. नासिर हुसैन, पिता- शमसुद्दीन, मशरक
14.रमेश राम, पिता- कन्हैया राम,मशरक
15.चन्द्रमा राम, पिता- हेमराज राम,मशरक
16.विक्की महतो, पिता- सुरेश महतो, मढ़ौरा
17.गोविंद राय, पित- घिनावन राय,पचखंडा,मशरक
18. ललन राम, पिता करीमन राम,मशरक पश्चिम टोला
19. प्रेमचंद साह, पिता- बुन्नीलाल साह, रामपुर अटौली, इसुआपुर
20. दिनेश ठाकुर, पिता- असर्फी ठाकुर, महुली,मशरक
21,सीताराम, पिता- सिपाही राय,बहरौली, मशरक
22 विश्वकर्मा पटेल, पिता- श्रीनाथ पटेल,
23. जयप्रकाश सिंह, पिता- शशिभूषण सिंह,
24. सुरेन साह,पिता जतन साह,घोघिया,मशरक
25. जतन साह, कृपाल साह, जतन साह के पुत्र है सुरेन साह (बाप बेटा)
26. विक्रम राज, (प्रिंट मीडिया का पत्रकार था) खरौनी,मढ़ौरा
27. दशरथ महतो, पिता- केसर महतो,डोइला, इसुआपुर
28. चंद्रशेखर शाह, पिता- भिखारी शाह, बहरौली, मशरख
29. जगलाल शाह, पिता- भरत शाह, बहरौली,मशरख
30. अनिल ठाकुर, पिता- परमा ठाकुर, बहरौली, मशरख
31. एकराकुल हक़, पिता- मकसूद अंसारी, बहरौली, मशरख
32. शैलेन्द्र राय, पिता- दिनदयाल राय, बहरौली, मशरख
33. उमेश राय, पिता- शिव पूजन राय,अमनौर
34.उपेंद्र राय, पिता- अक्षय राय, अमनौर
35. सुरेंद्र महतो, पिता- यमुना महतो, लालापुर,मढ़ौरा
36. दूधनाथ तिवारी, पिता- महावीर तिवारी, बहरौली, मशरख
37. भरत शाह, पिता गोपाल शाह, शास्त्री टोला, मशरख
38. सलाऊदीन मिया, पिता- वकील मिया, अमनौर
39.ब्रजेश कुमार, पिता- नगीना राय, बहरौली, मशरख
40. नरेश शाह, पिता- फुलेना शाह, बहरौली, मशरख

दो दिन में 126 शराब व्यापारी पकड़े गए
सारण के डीएम राजेश मीणा ने बताया कि पिछले 48 घंटों में जिले भर में छापेमारी कर 126 शराब व्यापारियों को पकड़ा गया है. वहीं 4000 लीटर से ज्यादा अवैध शराब भी जब्त की गई है. इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार की बात भी सामने आई है. हालांकि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार (Police Superintendent Santosh Kumar) ने यह बताने से इनकार कर दिया कि क्या गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में वे लोग शामिल हैं, जहरीली शराब के मामले में सीधे तौर से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि मामले की अभी भी जांच चल रही है और इस स्तर पर ज्यादा खुलासा करने से मामले में बाधा आ सकती है.

Share:

Next Post

पीलीभीत एनकाउंटर मामले में 43 पुलिसकर्मी दोषी करार, 7 साल की सजा और 10-10 हजार रुपये जुर्माना

Fri Dec 16 , 2022
नई दिल्‍ली । पीलीभीत (Pilibhit) में एनकाउंटर (encounter) के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की लखनऊ बेंच ने 43 पुलिसकर्मियों (policemen) को सजा सुनाई है. पुलिसकर्मियों को 7 साल की कठोर सजा और 10-10 हजार रुपए के जुर्माने की सजा (Punishment) मीली है. दरअसल, जुलाई 1991 में तीर्थयात्रा को जा रहे 10 सिखों […]