शिवहर। बिहार(Bihar) में इन दिनों पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav)को लेकर ग्रामीण इलाकों में चुनावी सरगर्मियां तेजर है। इसी बीच उत्तर बिहार के शिवहर जिले (Sheohar district of North Bihar) में एक मुखिया प्रत्याशी (head candidate) द्वारा आयोजित भोज में खाने के बाद 150 से ज्यादा लोगों के बीमार (More than 150 people sick) होने की खबर सामने आई है।
शिवहर (Sheohar ) के ताजपुर पंचायत में एक मुखिया प्रत्याशी ने बुधवार को नामांकन के बाद दावत का आयोजन किया था, जिसमें खाना खाने के बाद 150 से अधिक लोग बीमार पड़ (More than 150 people sick) गए। प्रभावित लोगों में बच्चों की संख्या अधिक है। फूड प्वाइजनिंग (food poisoning) की वजह से देर रात तक शिवहर सदर अस्पताल में मरीजों को भर्ती कराने का सिलसिला जारी रहा।
सदर अस्पताल में इतने मरीजों के लिए बेड उपलब्ध नहीं होने की वजह से कई मरीजों को फर्श पर ही लेटाकर इलाज किया जा रहा है। उधर घटना की सूचना मिलते ही जिला और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचकर स्थिति संभालने की कोशिश की। इस घटना से ताजपुर पंचायत में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। शिवहर के एसडीपीओ संजय कुमार पांडे ने बताया कि एक मुखिया प्रत्याशी ने नामांकन के बाद शाम में मछली-चावल का भोज भोज दिया गया था। इसे खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ गई। बीमार लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिवहर थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल में इलाज के लिए करीब डेढ़ सौ लोग पहुंच चुके हैं। डॉक्टरों के अनुसार सभी का इलाज चल रहा है और किसी की गंभीर स्थिति नहीं है। भोज खाने के दो घंटे के अंदर ही कुछ लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत शुरू हो गई। अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने बताया कि अधिकतर लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत है। रात 12 बजे भी अस्पताल में मरीजों के पहुंचने का सिलसिला जारी था। सदर अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि डेढ़ सौ से अधिक मरीज अभी तक पहुंच चुके हैं और सभी का प्रारंभिक इलाज चल रहा है। बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है।