उज्जैन। बिनोद मिल्स के 4 हजार 353 मजदूरों के बकाया 88 करोड़ 90 लाख के भुगतान लिए संयुक्त संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री से हेलीपेड पर मिला तथा सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए तत्काल भुगतान किए जाने की माँग की है।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल हरिशंकर शर्मा, संतोष सुनहरे, ओमप्रकाश भदौरिया, लक्ष्मीनारायण रजक, फूलचंद मामा को मुख्यमंत्री से मिलवाने में सांसद अनिल फिरोजिया का सहयोग रहा। अन्य जनप्रतिनिधियों में रमेशचंद्र शर्मा अध्यक्ष म.प्र. कर्मचारी कल्याण संघ, विधायक पारस जैन, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव भी मजदूरों के बीच उपस्थित थे। प्रतिनिधि मंडल में शामिल श्रमिक फूलचंद मामा ने मुख्यमंत्री का हाथ पकड़कर मजदूरों की करूण गाथा मुख्यमंत्री को सुनाते हुए 31 साल से परेशान मजदूरों के दुखों का अंत करने की गुहार लगाई। मजदूरों ने कहा कि सांसद एवं कलेक्टर मजदूरों के भुगतान को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं। संभवत: 8 से 10 दिन में मजदूरों को राहत मिल सकती है। यहां यह उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय में भी राज्य शासन के विरुद्ध अवमानना की याचिका की सुनवाई अगले सप्ताह होने की पूरी संभावना है। साथ ही धरना प्रदर्शन भी जब तक भुगतान नहीं हो जाता, तब तक जारी रहेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved