भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

अंबेडकर जयंती पर भाजपा 65 हजार बूथों पर पहुंची

  • प्रदेश भर में आयोजन, सभी राजनीतिक दल दलितों के बीच पहुंचे

भोपाल। प्रदेश भर में आज डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती की धूम है। अंबेडकर के अनुयायियों के साथ-साथ राजनीतिक दलों ने भी जगह-जगह आयोजन रखे गए हैं। अंबेडकर की जन्म स्थली महू में भी बड़ा आयोजन हो रहा है। जिसमें शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महू पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी भी अंबेडकर जयंती को धूमधाम से मना रही है। भाजपा ने सभी 65 हजार बूथों पर आयोजन रखे हैं। जहां कार्यक्रम की अध्यक्षता अथवा मुख्य अतिथि किसी दलित को ही बनाया है। कांग्रेस ने भी अंबेडकर जयंती पर प्रदेश भर में आयोजन रखे हैं।


भाजपा के सभी नेता बूथों पर पहुंचे
प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा अंबेडकर जयंती को बड़े धूमधाम से मना रही है। पार्टी ने सभी बूथों पर आयोजन रखे हैं। साथ ही पार्टी के सभी नेताओं को बूथ स्तर पर पहुंचर इन आयोजनों में शामिल होने को कहा गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, सभी मंत्री, पार्टी पदाधिकारी, विधायक एवं सांसद भी अपने-अपने क्षेत्र में बूथों पर पहुंचे। भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं सामाजिक न्याय पखवाड़ा के प्रदेश प्रभारी हरिशंकर खटीक ने बताया कि भाजपा द्वारा 7 से 20 अप्रैल के बीच प्रदेश भर में होने वाले सामाजिक न्याय पखवाडा के अंतर्गत 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेश के सभी 65 हजार बूथों पर एक साथ कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इस दौरान कार्यकर्ता दलित बस्तियों में पहुंचकर सेवा कार्य किए जा रहे हैं। इसके तहत स्वच्छता, स्कूलों के प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान सहित सरकार की योजनाओं के बारे में बताया जाएगा।

अंबेडकर से जुड़े स्थलों को बनाया पंचतीर्थ
खटीक ने बताया कि बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थलों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचतीर्थ का नाम दिया है तथा उन्हें विकसित किया है। आज लोगों को इस जानकारी से भी अवगत कराया जा रहा है। इसके अलावा अनुसूचित जाति बस्तियों में जाकर बाबा साहेब अंबेडकर के व्यक्तित्व, कृतित्व तथा पार्टी एवं केंद्र-राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा की जाएगी एव गोष्ठियों का आयोजन भी किया जाएगा।

Share:

Next Post

STR में वन्यप्राणियों की सुरक्षा पर खतरा

Thu Apr 14 , 2022
भोपाल। नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में वन्यप्राणियों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। दो बाघ की मौत के बाद अब तेंदुआ मादा शावक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। एसटीआर के पगारा क्षेत्र के जंगल में तेंदुआ मृत हालत में मिला है। जिससे अब बाघ सहित वन्य प्राणियों की सुरक्षा […]