इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शॉपिंग मॉल, पेट्रोल पम्प से लेकर कंट्रोल दुकानों तक मतदान प्रतिशत बढ़ाने का चलेगा अभियान

  • अवकाश की घोषणा भी आयोग ने कर दी, रंगोली, मेहंदी के साथ वाद-विवाद प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक भी, बूथ लेवल, अवेयरनेस ग्रुपों का भी गठन

इंदौर। इन दिनों मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान लगातार चलाया जा रहा है। रांगोली, मेहंदी से लेकर शॉपिंग मॉल, पेट्रोल पम्प, कंट्रोल दुकानों के जरिए भी मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं, तो सामान्य प्रशासन विभाग ने मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश की सूचना भी जारी कर दी और बूथ लेवल, अवेयरनेस ग्रुपों का गठन भी किया गया है। गांव-गांव में महिलाओं को भी मतदान का महत्व बताया जा रहा है, तो शैक्षणिक संस्थाओं में युवाओं की भागीदारी के साथ जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जगह-जगह सेल्फी पाइंट भी बनाए गए और मतदान की शपथ दिलाई जा रही है।


भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार मतदाताओं को मताधिकार के संबंध में जागरुक करने, अधिकतम मतदान प्रतिशत सुनिश्चित करने एवं नैतिक मतदान के लिये शिक्षित करने के उद्देश्य से जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में ग्राम पंचायत एवं शासकीय विभागों द्वारा स्वीप गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है। आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा जनपद पंचायत सांवेर के ग्राम अलवासा एवं पालिया में मतदाता जागरुकता अभियान मे सहभागिता की गई। मतदाताओं से सम्पर्क कर अधिकतम मतदान की रणनीति बनाने के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप बीएलओ की अध्यक्षता में गठित करवाये गये है। सीईओ जिला पंचायत श्री सि?द्धार्थ जैन ने ग्राम पालिया में बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के ग्राम स्तरीय कर्मचारियों से चर्चा कर बैग टीम द्वारा क्षेत्र में मतदान की तैयारी पर चर्चा की गई। श्री सिद्धार्थ जैन ने बीएलओ को प्रत्येक बस्ती एवं मोहल्लों में मतदाताओं से सम्पर्क कर उन्हें मतदान हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत ?श्री जैन द्वारा उपस्थितजनों को मतदान जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई।

Share:

Next Post

शिकायत के बाद समझाइश, हर दिन वाहन चालकों के लिए नई मुसीबत

Tue Apr 9 , 2024
बस वालों के साथ कई ऑटो वाले और ई-रिक्शा वाले बने परेशानी इंदौर। शहर के कई चौराहों पर वाहन चालकों की फजीहत इस शहर में अब आम बात हो गई है, लेकिन इन दिनों शहर का एक चौराहा ऐसा है, जो अपने सौंदर्यीकरण के कारण वाहन चालकों के लिए मुसीबत बनकर सामने आया है। इस […]