इंदौर न्यूज़ (Indore News)

खान-पान के साथ रातभर मिलेगी सिटी बस की सुविधा भी

  • बीआरटीएस पर चलाएंगे हर आधे घंटे में आई बसें, होटल, रेस्टोरेंट और अन्य प्रतिष्ठानों को 24 घंटे का आदेश जल्द होगा जारी

इंदौर। शहर के कुछ हिस्सों को आईटी और स्टार्टअप कम्पनियों के लिए 24 घंटे खोलने की योजना पर काम शुरू किया गया है, जिसको लेकर अभी शनिवार को बैठक भी हुई और आज-कल ही इस संबंध में आदेश भी जारी हो जाएंगे। अभी बीआरटीएस कॉरिडोर और उसके दोनों तरफ 100-100 मीटर के दायरे में आने वाले खान-पान और अन्य प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी। होटल, बार बंद रहेंगे। इसके साथ ही बीआरटीएस पर दौडऩे वाली आई बसों की सुविधा भी रात में मिलेगी। हर आधे घंटे में ये बसें चलाने की भी तैयारी की जा रही है। अभी बीआरटीएस पर वातानुकूलित लगभग 55 आई बसें दौड़ती है, जिनमें से अभी रात में 8 से 10 बसें चलाई जा सकती हैं। बसों की संख्या कम-ज्यादा आने वाले दिनों में मिलने वाले यात्रियों की संख्या पर निर्भर करेगी।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इंदौर में जो स्टार्टअप कॉन्क्लेव पिछले दिनों ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की थी, उस अवसर पर यह भी घोषणा की थी कि इंदौर में 24 घंटे दुकानें, बाजार खुले रह सकते हैं। दरअसल, स्टार्टअप के साथ-साथ कई बड़ी आईटी कम्पनियां इंदौर आ गई है और उनके कॉल सेंटर से लेकर अन्य ऑफिस रातभर खुले रहते हैं, जिनमें काम करने वाले कर्मचारियों को खान-पान से लेकर कई अन्य सुविधाएं नहीं मिल पाती है। लिहाजा स्टार्टअप कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने ही शासन-प्रशासन के समक्ष यह मांग रखी थी कि रात में भी रेस्टोरेंट सहित खाने की दुकानें खुली रहें।


नतीजतन अभी शनिवार को एआईसीटीएसएल मुख्यालय पर हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि अभी बीआरटीएस के आसपास के 100 मीटर के दायरे में आने वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, जिसमें शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट व खान-पान सहित अन्य दुकानें शामिल रहेंगी, उन्हें खोलने की अनुमति दी जाए। निरंजनपुर चौराहा से विजय नगर चौराहा तक ये दुकानें, हाट बाजार और रात्रिकालीन बाजार खुले रहेंगे, जिसमें साफ-सफाई, यातायात, नागरिकों की सुरक्षा, कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी भी संबंधित विभागों द्वारा ली जाएगी। इस संबंध में प्रतिष्ठानों, दुकानों के प्रबंधकों से भी चर्चा की जाएगी।

आयुक्त प्रतिभा पाल के मुताबिक 24 घंटे खुले रहने वाले क्षेत्रों में सफाई के साथ-साथ ट्रैफिक सिग्नल के संबंध में भी निर्णय लिया जाएगा। ये प्रतिष्ठान 24 घंटे कब से खुलेंगे और क्या-क्या शर्तें रहेंगी उस संबंध में विस्तृत आदेश प्रशासन द्वारा आज-कल में जारी कर दिया जाएगा। अभी हुई बैठक में सांसद, महापौर, कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर, निगमायुक्त सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वहीं निगम के अपर आयुक्त व सिटी बस प्रभारी संदीप सोनी के मुताबिक बीआरटीएस कॉरिडोर पर चलाई जा रही आई बसों की सेवाएं भी रात्रिकालीन शुरू की जाएगी। चूंकि कॉरिडोर से लगे प्रतिष्ठान खुले रहेंगे।

लिहाजा कर्मचारियों से लेकर काम करने वाले लोग, स्टाफ व अन्य को आने-जाने में परेशानी ना हो इसलिए रात में आई बसें चलाई जाएगी। अभी शुरुआत में 4-5 से लेकर 10 बसें तक चलाई जा सकती हैं और हर आधे घंटे में भी आई बस की सुविधा मिलेगी, क्योंकि हमारा पूरा इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार है। बस ऑपरेटरों से भी चर्चा हो गई है। यात्रियों की संख्या के आधार पर आई बसों की संख्या कम या ज्यादा की जा सकती है। कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक होटल, शराब दुकानों, बार को अनुमति नहीं मिलेगी। वे अपने निर्धारित समय पर ही बंद होंगे, लेकिन खान-पान के रेस्टोरेंट और मॉल सहित अन्य प्रतिष्ठान खुले रह सकेंगे।

Share:

Next Post

बॉलीवुड की फूटी किस्मत पर आया सुनील शेट्टी का बयान, बताई फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह

Mon Sep 5 , 2022
मुंबई। पिछले 100 वर्षों से भारतीय लोगों का मनोरंजन कर रही बॉलीवुड इंडस्ट्री का हाल इस समय बेहाल है। साउथ की तरफ लोगों के बढ़ते झुकाव और दक्षिण भारतीय इंडस्ट्री के अप्रोच ने सभी को प्रभावित किया है। बॉलीवुड का ऐसा हाल आज से पहले कभी नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की हर […]