बड़ी खबर

कश्मीर घाटी में जारी है शीत लहर का प्रकोप


श्रीनगर । कश्मीर घाटी में (In Kashmir Valley) शीत लहर का प्रकोप (Cold Wave) जारी है (Continues) । पारे में शनिवार को भी गिरावट जारी रही और जम्मू शहर में इस मौसम का सबसे कम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


मौसम विभाग के बयान में कहा गया है कि शनिवार को श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 5.4, गुलमर्ग में माइनस 4.5 और पहलगाम में माइनस 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जम्मू शहर में 4.1 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई। कटरा में न्यूनतम तापमान 5.6, बटोटे में 2.3, भद्रवाह में माइनस 0.3 और बनिहाल में माइनस 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

लद्दाख के लेह शहर में रात का सबसे कम तापमान माइनस 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कड़ाके की ठंड की 40 दिनों की लंबी अवधि जिसे ‘चिल्लई कलां’ कहा जाता है, 21 दिसंबर को शुरू हुई और 30 जनवरी को समाप्त होगी।अब तक चिल्लई कलां बिना किसी बर्फबारी के सूखा रहा है। अगर चिल्लई कलां के बचे हुए हिस्से में पर्याप्त बर्फबारी नहीं हुई तो यह कश्मीर के लिए बुरी खबर होगी। इन 40 दिनों की लंबी अवधि के दौरान भारी बर्फबारी के कारण कश्मीर के ऊंचे इलाकों में सभी बारहमासी जल भंडार फिर से भर जाते हैं।

Share:

Next Post

देश के सभी 23 आईआईटी एक मंच पर आ रहे हैं इन्वेंटिव-2024 सम्मेलन में

Sat Jan 6 , 2024
नई दिल्ली । देश के सभी 23 आईआईटी (All 23 IITs of the Country) इन्वेंटिव-2024 सम्मेलन में (In Inventiv-2024 Conference) एक मंच पर आ रहे हैं (Are coming on One Platform) । सस्ती स्वास्थ्य सेवा, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, जलवायु परिवर्तन, ई-परिवहन, स्वच्छ ऊर्जा सहित सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी, रक्षा और अंतरिक्ष इंडस्ट्री 4.0 को आगे बढ़ाने […]