• img-fluid

    प्रेग्नेंसी के दौरान केसर का सेवन करना बेहद लाभकारी, मिलते हैं ये फायदे

  • September 04, 2024

    मां बनना एक जीवन बदलने वाला अनुभव होता है, लेकिन इसके साथ बड़ी जिम्मेदारियां भी आती हैं। जब कोई महिला प्रेग्नेंट होती है, तो उसे अपनी सेहत के साथ बच्चे की सेहत का भी ख्याल रखना होता है। संतुलित अहार (balanced diet), अच्छी लाइफस्टाइल (Lifestyle) और खुश रहने की कोशिश करना सबसे ज़रूरी काम होते हैं। हालांकि, इन सबके अलावा इस दौरान केसर के सेवन पर ज़ोर दिया जाता है। यह एक ऐसा मसाला है, जो प्रेग्नेंसी के दौरान आपकी कई तरह से मदद कर सकता है।

    प्रेग्नेंसी में केसर के फायदे
    गर्भावस्था (pregnancy) के दौरान जंक फूड खाने की इच्छा निश्चित रूप से आपके कैलोरी सेवन को बढ़ाती है, जो बदले में आपके कोलेस्ट्रॉल (cholesterol) के स्तर को बढ़ाती है और हृदय स्वास्थ्य (cardiovascular health) को प्रभावित करती है। केसर कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करता है। इस तरह यह आपके और आपके होने वाले बच्चे के हृदय स्वास्थ्य की रक्षा करता है।

    इन 9 महीनों के दौरान महिलाओं का मूड स्विंग सबसे आम समस्या होती है। इसके पीछे कई तरह के कारण होते हैं, जैसे कि तेज़ी से हार्मोन्स में बदलाव आना या गर्भावस्था के दौरान दूसरी शारीरिक परेशानियां होना। कुछ ऐसे पल होते हैं, जब आप दुनिया में सबसे ख़ुश महसूस करते हैं, वहीं दूसरे ही पल, आप अपने आपको बिस्तर के एक कोने में रोता हुआ पाएंगी। यह मूड स्विंग्ज़ आपको जल्दी गुस्सा दिलाते हैं और चिड़चिड़ाहट महसूस करवाते हैं। ऐसे में केसर आपके बड़े काम आ सकता है, क्योंकि ये सेरोटोनिन (serotonin) का उत्पादन करता है। यह आपके शरीर में रक्त के प्रवाह को बढ़ाकर आपके मूड को नियंत्रित करता है।

    प्रग्नेंसी के दौरान होने वाले सभी तरह के शारीरिक दिक्कतों का असर आपकी नींद पर भी पड़ता है। आपकी पूरी रात सिर्फ करवटें बदलने में बर्बाद होती है, जबकि इस समस्या के लिए उपाय सिर्फ एक कप केसर दूध है। यह बेचैनी को शांत करता है और आपको अच्छा महसूस कराता है, जिससे आपको नींद भी अच्छी आ जाती है।



    गर्भावस्था के दौरान हार्मोनल (hormonal) परिवर्तनों के कारण ऐंठन काफी होती है। कई बार ये हल्के और सहने योग्य होते हैं और कई बार गंभीर और असहनीय हो सकते हैं। इनका बचाव आसानी से किया जा सकता है। केसर एक ऐसी चीज़ है जो दर्द को दूर करने के लिए दर्द निवारक का काम करता है और आपके शरीर की सभी मांसपेशियों को शांत करता है।

    गर्भावस्था रक्तचाप के स्तर को प्रभावित करती है क्योंकि इस दौरान रक्त संचार आमतौर पर बढ़ जाता है। अगर केसर को ठीक-ठाक मात्रा में लिया जाए, तो यह आपके रक्तचाप को काफी कम कर देता है। हाई ब्लड प्रेशर की वजह से हाइपरटेंशन की समस्या हो जाती है, जो इन 9 महीनों में एक आम समस्या है। केसर आपको इस दिक्कत से बचा सकता है।

    नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी चिकित्‍सक के रूप में न समझें। हम इसकी सत्‍यता व सटीकता की जांच का दावा नही करतें हैं । कोई भी सवाल या परेंशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    वनप्लस के इस फोन में एक और नया अपडेट रोलआउट किया, शानदार हुआ कैमरा, सुरक्षा भी बढ़ी

    Wed Sep 4 , 2024
    नई दिल्‍ली । हाल ही में लॉन्च (Launch)हुए OnePlus Nord CE 4 Lite 5G के लिए एक नया फर्मवेयर अपडेट रोलआउट(New firmware update rollout) कर दिया है। फोन में OxygenOS 14.0.1.900 अपडेट(Update) लाया गया है। यह अपडेट भारत, यूरोपीय संघ और अन्य ग्लोबल क्षेत्रों के यूजर्स(Users in global regions) के लिए उपलब्ध है। यह अपडेट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved