जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

पोषक तत्‍वों का खजाना है भुट्टा, आंखों की रोशनी बढ़ाने के साथ देता है ये 7 कमाल के फायदें

बारिश के मौसम में भुट्टा (corn cob) खाना बहुत लोगों को पसंद होता है। भुट्टे के दाने या मक्के से बनने वाले पॉपकॉर्न खाने में स्वादिष्ट तो लगते ही हैं, ये सेहत के लिए भी बहुत तरीके से फायदेमंद हैं। मक्का पूरी दुनिया में लोकप्रिय है और इसकी अनगिनत किस्में होती हैं। टॉर्टिला चिप्स, कॉर्नमील, मक्के का आटा, कॉर्न सिरल और कॉर्न आयल जैसी कई चीजें इससे बनाई जाती हैं।

भुट्टा खाने के फायदे
भुट्टा यानी साबुत मक्का को पोषक तत्वों का खजाना कहा जाता है। 100 ग्राम उबले कॉर्न में 96 कैलोरी, 73% पानी, 3.4 प्रोटीन, 21 ग्राम कार्ब, 4.5 ग्राम शुगर, 2.4 फाइबर और 1.6 फैट होता है. इसमें ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) भी बहुत कम होता है। 112 ग्राम पॉपकॉर्न में 16 ग्राम फाइबर (fiber) होता है। इसके अलावा इसमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन E पाया जाता है। इसमें कोलेस्ट्रॉल (cholesterol) का स्तर बहुत कम होता है।

विटामिन और पोषक तत्व-
अलग- अलग मक्के में अलग-अलग तरह के विटामिन और पोषक तत्व पाए जाते हैं। जैसे कि पॉपकॉर्न में मिनरल्स तो स्वीट कॉर्न में कई तरह के विटामिन (Vitamins) होते हैं। भुट्टे और पॉपकॉर्न में भरपूर मात्रा में फास्फोरस, मैंगनीज और जिंक पाया जाता है। वहीं स्वीट कॉर्न में विटामिन B5 (Vitamin B5) और B9 पाया जाता है। ये शरीर फोलिक एसिड की कमी पूरी करता है।

पेट दर्द, अनियमित शौच, दस्त, पेट फूलना और कब्ज के मरीजों में भुट्टा बहुत आराम देता है। इसमें पाए जाने वाले फाइबर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल फंक्शन में सुधार करते हैं। ज्यादा फाइबर वाले फूड पेट की सेहत के लिए बहुत अच्छे माने जाते हैं और मक्का इनमें से एक है। ये पाचन और मेटाबॉलिज्म से जुड़ी दिक्कतों को दूर कर इसे बेहतर करता है।

भुट्टे के बीज फेनोलिक एसिड और फ्लेवोनोइड से बने होते हैं। ये दोनों एंटीऑक्सिडेंट फ्री रेडिकल्स की समस्या दूर करते हैं। ये नए स्किन सेल्स को बनाने का काम करते हैं साथ ही फाइन लाइन्स और झुर्रियों को छिपाते हैं। इसके सेवन से शरीर में कोलेजन बनता है जिससे स्किन कोमल और चिकनी बनती है।
मक्के में कैरोटीनॉयड ल्यूटिन (carotenoid lutein) और जेक्सैन्थिन जैसे जरूरी एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। ये ऑप्टिक टिश्यू से हानिकारक फ्री रेडिकल्स को हटाते हैं और आंखों की रोशनी बढ़ाते हैं। इसके अलावा, ये आंखों के नाजुक हिस्सों को नुकसान से बचाते हैं। ये उम्र के साथ होने वाली बीमारियों (diseases) जैसे कि ग्लूकोमा और मोतियाबिंद से भी बचाव करते हैं।



मक्के में नेचुरल कैल्शियम होता है जो हड्डियों को मजबूत (strengthen bones) बनाने का काम करता है। ये हड्डियों के घनत्व को भी बढ़ाता है और ऑस्टियोपोरोसिस से बचाता है। ये गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल (gastrointestinal) और किडनी की समस्या में भी फायदेमंद है। युवा लोग रोजाना मक्के का का सेवन कर सकते हैं लेकिन मध्यम आयु वर्ग और वृद्ध लोगों को इसे सीमित मात्रा में खाना चाहिए।

भुट्टे में मौजूद कार्बोहाइड्रेट (Carbohydrate) शरीर को तुरंत एनर्जी देने का काम करते हैं। इसमें मौजूद फाइटेट्स, टैनिन, पॉलीफेनोल्स जैसे तत्व पाचन प्रक्रिया को धीमा करते हैं जिसकी वजह से हाई ब्लड शुगर कम हो जाता है। डायबिटीज के मरीजों में ये बहुत फायदेमंद है। कैलोरी में कम और फाइबर ज्यादा होने की वजह से ये वेट लॉस में भी बहुत कारगर है।

भारत में ज्यादातर महिलाएं, पुरुष और बच्चों में आयरन की कमी पाई जाती है। इसकी कमी से बहुत ज्यादा थकान और प्रोडक्टिविटी का स्तर कम होता है। कॉर्न आयरन का पावरहाउस है। जिन लोगों में हीमोग्लोबिन का स्तर कम होता है उनके लिए एक दवा का काम करता है। ये प्रभावी रूप से एनीमिया का इलाज करता है।

कॉर्न खाने से नर्वस सिस्टम फंक्शन बेहतर तरीके से काम करता है। इसमें पाए जाने वाले अमीनो एसिड दिमाग को शांत कर यादाश्त को बढ़ाने का काम करते हैं। ये तनाव कम करने के साथ ही इनसोम्निया के इलाज में भी बहुत कारगर है। इसे खाने से मूड तो अच्छो होता ही है, नींद भी अच्छी आती है।

मक्के में कोलेस्ट्रॉल और सोडियम बिल्कुल भी नहीं होता है। मक्के के आटे से बनी चीजें दिल के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं। इसके अलावा इसमें पाया जाने वाला फाइबर और विटामिन B3 या गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है और बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है। ये हृदय वाहिकाओं में वसा को जमने से रोकता है और मांसपेशियों के कार्य को आसान बनाता है। कुल मिलाकर दिल के लिए मक्का या भुट्टा बहुत फायदेमंद है।

नोट – उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

Additionally, while using quotes, try not to exaggerate their importance, as they ought to be used only as a apps for fiction writers guide rather than to completely copy and paste them.

Share:

Next Post

लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Wed Aug 11 , 2021
नई दिल्ली। लोकसभा (Loksabha) की कार्यवाही अनिश्चितकाल (Indefinitely) के लिए स्थगित (Adjourned) हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और अन्य सांसदों ने आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की।