देश

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण रिकवरी दर 84% से अधिक हुई


बेंगलूरु । राज्य में सोमवार को कोविड के नए मरीजों की संख्या 5,018 रही और 8,005 मरीज डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में अब तक संक्रमित 7,70,604 मरीजों में से 6,53,829 मरीजों ने कोविड से जिंदगी की जंग जीती है। 1,06,214 मरीज अब भी उपचाराधीन हैं। कोविड से कुल 10,542 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 64 मौतों की पुष्टि सोमवार को हुई। राज्य में 932 मरीज आइसीयू में भर्ती हैं। तुमकूरु और बेंगलूरु शहरी जिले के छोड़ प्रदेश के सभी जिलों में नए मरीजों की संख्या 200 से कम रही।

इस मामले में ताजा जानकारी के अनुसार प्रदेश के विभिन्न हवाई अड्डों पर सोमवार को 664 यात्रियों को जांचा गया। गत दो सप्ताह में 5,48,811 प्राइमरी और 5,06,424 सेकेंडरी संपर्क की पहचान हुई है। बीते एक सप्ताह के दौरान राज्य में कुल 1,01,047 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है।

वहीं, गत 24 घंटे में 12,767 रैपिड एंटीजन और 65,814 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 78,581 सैंपल जांचे गए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 65,46,358 कोविड सैंपल जांचे गए हैं। नए संक्रमितों में से 2,481 संक्रमित बेंगलूरु शहर से हैं। कुल 3,10,021 मरीजों में से 2,41,942 मरीज कोविड से उबर चुके हैं। 64,536 मरीजों का उपचार जारी है। कोविड से 3,542 मरीजों की मौत हुई है। बेंगलूरु शहर में रिकवरी दर 78.04 फीसदी और मृत्यु दर 1.14 फीसदी पहुंची है। प्रदेश में सोमवार तक रिकवरी दर 84.84 फीसदी और मृत्यु दर 1.36 फीसदी रही।

जिलों में कोरोना स्‍थिति
राज्‍य के बागलकोट जिले में 94, बल्लारी जिले में 186, बेलगावी जिले में 79, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 173, बीदर जिले में 06, चामराजनगर जिले में 54, चिकबल्लापुर जिले में 193, चिकमगलूरु जिले में 69, चित्रदुर्ग जिले में 106, दक्षिण कन्नड़ जिले में 107, दावणगेरे जिले में 104, धारवाड़ जिले में 84, गदग जिले में 19, हासन जिले में 105, हावेरी जिले में 69, कलबुर्गी जिले में 75, कोडुगू जिले में 32, कोलार जिले में 41, कोप्पल जिले में 106, मंड्या जिले में 130, मैसूरु जिले में 151, रायचुर जिले में 38, रामनगर जिले में 11, शिवमोग्गा जिले में 64, तुमकुरु जिले में 253, उडुपी जिले में 101, उत्तर कन्नड़ जिले में 28, विजयपुर जिले में 44 और यादगीर जिले में 15 मरीजों की पुष्टि हुई।

Share:

Next Post

महाराष्ट्र में प्रतिदिन 105 लड़कियां होती हैं गायब, अधिकांश उतारी जाती हैं Prostitution में

Tue Oct 20 , 2020
पुणे। नैशनल क्राइम रेकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) 2019 के आंकड़ों से महिला अपराध से जुड़े चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में हर दिन 105 महिलाएं लापता हो जाती हैं और 17 महिलाओं की हर हफ्ते तस्करी होती है। राष्ट्रीय स्तर पर जितने भी महिलाओं के लापता और तस्करी के मामले होते […]