इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रावजी बाजार से सोनकर धर्मशाला में निगम ने लगाए निशान

100 फीट चौड़ी सडक़ में कई बाधाएं हैं, कल निगम की टीम ने निशान लगाए तो रहवासियों ने विरोध भी जताया
इन्दौर।  नगर निगम (Municipal Corporation) की टीम ने रावजी बाजार थाने (Raoji Bazar Police Station) से लेकर सोनकर धर्मशाला (Sonkar Dharamshala) तक बाधक मकान (houses), दुकानों (shops) के हिस्से में निशान लगाने की कार्रवाई कल शुरू कर दी। इस दौरान कई रहवासियों ने निशान लगाने को लेकर विरोध भी जताया।


पिछले दिनों नगर निगम (Municipal Corporation) ने उक्त क्षेत्र में 100 फीट चौड़ी सडक़ (roads) बनाने की अनुमति दी थी, साथ ही इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया भी जारी कर दी थी। अधिकारियों के मुताबिक पूरे मार्ग पर 100 से ज्यादा बाधाएं हैं, जिनमें अधिकांश मकान, दुकानों के हिस्से सडक़ किनारे तक हैं। जवाहर मार्ग से यातायात का दबाव कम करने के लिए निगम आसपास के वैकल्पिक मार्गों का चौड़ीकरण कर रहा है, ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके। निगम ने पांच दिन पहले सभी रहवासियों को नोटिस जारी कर उनके मकान, दुकानों के दस्तावेज और निर्माण संबंधित अनुमतियां लेकर उन्हें झोनल पर बुलाया था, लेकिन कुछ लोग ही दस्तावेज और अनुमतियां लेकर पहुंचे। अधिकारियों का कहना है कि करीब 100 से ज्यादा बाधाएं हैं और इनका पूर्व में सर्वे किया जा चुका है। कल निगम की टीमों ने दोनों छोर के बाधक मकान, दुकानों के हिस्से में निशान लगाने की कार्रवाई की तो कुछ लोगों ने निगम अफसरों से पहले तो यह जानकारी ली कि कितना हिस्सा टूट रहा है और उसके साथ ही कई लोग निशान लगाने की कार्रवाई का विरोध करने लगे। निशान लगाने के बाद निगम संबंधितों को बाधाएं हटाने संबंधी नोटिस देकर मोहलत देगा। इस दौरान अगर रहवासी अपने बाधक मकान, दुकानों के हिस्से नहीं हटाते हैं तो निगम की टीम क्षेत्र में कार्रवाई कर बाधाएं हटाएगी। हालांकि अफसर भी मान रहे हैं कि कार्रवाई के दौरान विवाद हो सकता है।

Share:

Next Post

तीन दिन में दूसरी बस टेम्प्रेरी परमिट पर सवारियां ले जाते मिली

Wed May 17 , 2023
रविवार को इंदौर-पुणे बस पर टेम्प्रेरी परमिट को लेकर लगाया था जुर्माना इन्दौर।  यातायात पुलिस (Traffic Police) की चेकिंग (Checking) में कल एक और बस टेम्प्रेरी परमिट ( Temporary Permit) पर सवारियां ले जाती मिली। इससे पहले रविवार को भी इंदौर-पुणे इंटरसिटी बस (Indore-Pune Intercity Bus) पर टेम्प्रेरी परमिट के चलते यातायात पुलिस ने जुर्माना […]