इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर के नेहरु स्टेडियम में होगी मतगणना, 10 घंटों में गिने जाएंगे 20 लाख से ज्यादा वोट

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले (Indore district) की 9 सीटों पर हुए मतदान (Voting took place on 9 seats) की गिनती के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने तैयारी कर ली है। इसके लिए जिन कर्मचारियों की ड्यूटी (duties of employees) लगाई जा रही है, उन्हें पत्र भेजे गए है। 3 दिसंबर को मतगणना नेहरु स्टेडियम (Nehru Stadium) में होगी और 20 लाख से ज्यादा वोट 10 घंटों में गिने जाएंगे। जो उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे, उन्हें निर्वाचन आयोग (Election Commission) प्रमाण पत्र देगा।

9 विधानसभा सीटों की गिनती 9 कक्षों में होगी। राऊ,सांवेर और देपालपुर विधानसभा सीट की गिनती पहली मंजिल पर की जाएगी। हर विधानसभा क्षेत्र में 14 राउंड में गिनती की जाएगी। सबसे पहला परिणाम तीन नंबर विधानसभा को दोपहर ढाई बजे तक आ जाएगा। इस विधानसभा सीट में सबसे कम 193 बूथ है और मतदान भी 71 प्रतिशत हुआ है। इसके अलावा सबसे आखिर में पांच नंबर विधानसभा का परिणाम आएगा। इस विधानसभा सीट में सबसे ज्यादा 2.79 लाख वोटों की गिनती की जाएगी, जो रात सात बजे तक होगी।


मतगणना के रुझान सुबह दस बजे से आने शुरू हो जाएंगे। स्टेडियम के बाहर खड़े लोगों के लिए भी हर चरण में हुई वोटों की गिनती की जानकारी दी जाएगी। मतगणना के लिए डेढ़ हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतगणना स्थल पर बगैर प्रवेश पत्र के किसी को भी अनुमति नहीं दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि इंदौर में एक नंबर,तीन नंबर,पांच नंबर, महू और राऊ में कांटे की टक्कर है और सबसे ज्यादा इन सीटों के परिणाम जानने की रुचि लोगों को है।

Share:

Next Post

MP बीजेपी के दिग्गज नेता अब तेलंगाना चुनाव में संभालेंगे मोर्चा, ये 22 लोग निभाएंगे मुख्य भूमिका

Mon Nov 20 , 2023
भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनाव (elections in madhya pradesh) के बाद अब बीजेपी हाईकमान (BJP high command) ने तेलंगाना में हो रहे चुनाव के लिए कमर कस ली है। मध्यप्रदेश बीजेपी के दिग्गज नेता (Veteran leader of Madhya Pradesh BJP) भी अब तेलंगाना चुनाव में मोर्चा संभालेंगे। इसके लिए एमपी बीजेपी से एक दर्जन से अधिक […]