विदेश

आजादी के अमृत महोत्सव पर क्यूबा ने जारी किया डाक टिकट, दोनों देशों के बीच एफओसी वार्ता


नई दिल्ली। भारत और क्यूबा के बीच विदेश कार्यालय परामर्श (FOC) का दूसरा दौर 27 जून को हवाना में संपन्न हुआ। क्यूबा ने भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर विशेष डाक टिकट जारी किया है। वहीं, भारत से क्यूबा को चावल आयात के लिए 10 करोड़ यूरो का अल्पकालिक ऋण मंजूर किया गया।

एफओसी वार्ता में भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश सचिव (पूर्व) सौरभ कुमार ने किया और क्यूबा की ओर से विदेश मामलों के उपमंत्री अन्यांसी रोड्रिग्ज कमेजो ने। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर बताया कि सौरभ कुमार ने क्यूबा के डिप्टी पीएम कैब्रिसस से मुलाकात की और विदेश मामलों के कार्यवाहक मंत्री गेरार्डो पेनालवर पोर्टा के साथ शिष्टाचार मुलाकात की।


बागची ने बताया कि भारत से क्यूबा को चावल की खरीदी के लिए 100 मिलियन यूरो के एक अल्पकालिक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। वहीं, क्यूबा सरकार ने भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए विशेष डाक टिकट जारी किया।

Share:

Next Post

दुनिया में चश्मे को फैशन बनाने वाले डेल वेकियो नहीं रहे, बचपन से ही थी कारोबार में दिलचस्पी

Tue Jun 28 , 2022
रोम। इटली की सबसे अमीर शख्सियतों में से एक लियोनार्डो डेल वेकियो (87) का सोमवार को निधन हो गया। मिलान में बेहद गरीब परिवार में जन्मे, वेकियो का बचपन अनाथालय में गुजरा। कम उम्र से ही वह लेंस बेचने से लेकर तमाम दूसरे फुटकर काम करने लगे। अपनी लगन व मेहनत से वेकियो इटली के […]