स्‍वास्‍थ्‍य

डायबिटीज के मरीज इस प्रकार करें सौंफ का सेवन, शुगर लेवल रहेगा कंट्रोल

नई दिल्ली: खराब लाइफस्टाइल, खानपान, तनाव और कई दूसरे कारणों से डायबिटीज की समस्या हो सकती है. डायबिटीज की समस्या में ब्लड शुगर कंट्रोल न रहने से हृदय रोगों और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. वहीं बढ़ा हुआ ब्लड शुगर लेवल शरीर के दूसरे अंगों को भी प्रभावित करता है. इससे किडनी से जुड़ी समस्या हो सकती है और आंखों की रोशनी पर भी असर पड़ता है.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, खानपान और लाइफस्टाइल में जरूरी बदलाव कर आप शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं. इसके अलावा कुछ घरेलू नुस्खे भी आपको फायदा पहुंचाएंगे. इसके लिए आप सौंफ का सेवन कर सकते हैं. इससे ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी.


डायबिटीज के मरीजों के लिए सौंफ के फायदे
सौंफ में फाइबर, विटामिन सी, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, आयरन जैसे तत्व होते हैं, जो आपके लिए फायदेमंद हैं. इसके अलावा सौंफ में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जिन्हें फाइटोकेमिकल्स कहा जाता है. ये फाइटोकेमिकल्स शरीर में इंसुलिन की मात्रा को बढ़ाते हैं, जिससे ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है. ये बैड कोलेस्ट्रॉल को भी कम करता है.

इस तरह करें सेवन
सौंफ को कच्चा खाया जा सकता है या मसाले के रूप में भी इसका सेवन कर सकते हैं. सौंफ का तेल और इसके बीज दोनों आपके लिए फायदेमंद होंगे. इसका इस्‍तेमाल पेय पदार्थों में भी कर सकते हैं.

डायबिटीज के मरीज सौंफ की चाय बनाकर पी सकते हैं. इसके लिए एक पैन में 1 कप पानी डालें. इसे गर्म करें और कुछ देर बात इसमें थोड़ी सी सौंफ और अदरक डालें. इस मिश्रण को धीमी आंच पर पकने दें. कुछ देर बाद गैस बंद कर दें और इसे एक कप में छानकर पिएं. इससे फायदा मिलेगा.

Share:

Next Post

विनोद यादव के लिए वरदान साबित होगी 'बल और बलिदान' : मनोज पांडे

Tue Jan 18 , 2022
नई दिल्‍ली । भोजपुरी फिल्म जगत (bhojpuri film industry) के चर्चित लेखक मनोज पांडे (Manoj Pandey) ने राइजिंग स्टार विनोद यादव (Vinod Yadav) की आगामी भोजपुरी फिल्म ‘बल और बलिदान’ की कहानी लिखी है। बतौर पांडे यह फिल्म अभिनेता विनोद यादव के लिए वरदान साबित होगी। ‘बल और बलिदान’ कि कहानी लिखने वाले मनोज पांडे […]