भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

शिवराज सरकार के कई मंत्रियों समेत दिग्विजय सिंह को लगा झटका! जानिए क्या वजह

भोपाल। एमपी (MP) के कई दिग्गज नेताओं (Leadrs) के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक (blue tick from twitter account) हटा लिया गया है। ट्विटर की इस कार्रवाई से राजनेताओं में भी खलबली मच गई है। इस सूची में शिवराज सरकार के कई मंत्रियों के साथ-साथ कांग्रेस के भी कई बड़े नेता शामिल हैं। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) का ब्लू टिक (Blue Tick) तो बच गया है, लेकिन उनके ऑफिस का ब्लू टिक हटा लिया गया है। इसको 16 लाख लोग फॉलो करते हैं।


किन किन नेताओं का हटा ब्लू टिक

ट्विटर ने शुक्रवार सुबह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह,वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा सहित बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटा लिए। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का ब्लू टिक भी हटाया गया है। दिग्विजय सिंह को ट्वीटर पर 13 लाख लोग फॉलो करते हैं।

कैसे मिलता आया है ब्लू टिक

ट्विटर पर ब्लू टिक पाने के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट भेजना होती है। इसके बाद सेटिंग में जाकर उसे भी चेंज किया जाता है। जो रिक्वेस्ट भेजी जाती है, उसमें वेबसाइट के साथ अन्य डिटेल भी भेजी जाती है। इसे ट्विटर की तरफ से वेरीफाई किया जाता है। इसके बाद ब्लूटिक मिलता है।

 

Share:

Next Post

कर्नाटक में बीजेपी में बगावत के बीच परिवारवाद के लगे आरोप, येदियुरप्पा-बोम्मई पर बढ़ा दबाव

Fri Apr 21 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । कर्नाटक विधानसभा चुनाव (karnataka assembly election) में बड़े नेताओं की बगावत से जूझ रही भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर परिवारवाद को लेकर भी सवाल उठ रहे। पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa) के बेटे विजयेंद्र (Vijayendra) समेत लगभग आधा दर्जन नेताओं के परिजनों को टिकट दिया, लेकिन वरिष्ठ […]