इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के एमडी के दौरे का असर

इंदौर, नासेरा मंसूरी। इंदौर के लालबाग क्षेत्र (Lalbagh area of ​​Indore) में स्थित अर्बन हाट बाजार में बना रेल कोच रेस्टोरेंट (Rail Coach Restaurant) जल्दी ही शुरू हो सकता है। इसे लीज पर लेने वाली कंपनी ने आज से यहां तैयारियां शुरू कर दी है। मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम (Madhya Pradesh Tourism Development Corporation) के एमडी के दौरे के बाद ताबड़तोड़ कंपनी इन ने यहां साफ-सफाई शुरू करवा दी है।


मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम (Madhya Pradesh Tourism Development Corporation) के करीब 5 साल पहले बने इस रेल कोच रेस्टोरेंट को पिछले साल सितंबर में ही भोपाल की सिद्धार्थ कपूर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को ढाई करोड़ में 30 साल की लीज पर दिया गया था। शर्तों के मुताबिक, कंपनी को इससे पजेशन लेने के 2 महीने के भीतर ही शुरु करना था, लेकिन कंपनी इसे अब तक शुरू नहीं कर पाई थी, जिसे देखते हुए पर्यटन विकास निगम इस कंपनी को दो बार नोटिस भी जारी कर चुकी था। पिछले दिनों मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के इंदौर में खुलने जा रहे रेस्टोरेंट को लेकर एमडी एस विश्वनाथन ने इंदौर का दौरा किया था, तो वे रेल कोच रेस्टोरेंट को भी देखने गए थे। उनके दौरे के दो ही दिन बाद आज कंपनी इन ने यहां साफ-सफाई इस शुरु करवा दी और बैनर भी लगा दिया कि रेल कोच रेस्टोरेंट्स जल्दी ही शुरू कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि अग्निबाण ने भी कंपनी को जारी नोटिस के बाद लगातार इस मुद्दे को उठाया था।

कंपनी के कर्ताधर्ताओं को लगा कहीं निरस्त ना हो जाए लीज 

लगातार नोटिस देने के बाद और एमडी के यहां दौरे के बाद कंपनी को लगा कि कहीं शर्तों के उल्लंघन के आधार पर पर्यटन विकास निगम (Madhya Pradesh Tourism Development Corporation) उनकी लीज ना निरस्त कर दें। अगर ऐसा होता तो कंपनी के हाथ से एक बहुत अच्छी प्रॉपर्टी निकल जाती। ऐसे में कंपनी ने ताबड़तोड़ यहां तैयारियां शुरु करवा दी है।

Share:

Next Post

23 ट्रेनों को रद्द करने पर CM भूपेश की आपत्ति, कहा-आदेश निरस्त करे SECR

Mon Apr 25 , 2022
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने SECR द्वारा छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 23 लोकल ट्रेनों को एक माह तक बंद करने के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है। सीएम के अपर मुख्य सचिव ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर यात्री ट्रेनों को जारी रखने का आग्रह किया गया […]