देश

बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, CRPF के 4 और DRG का एक जवान शहीद

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के चार और एक DRG का जवान शहीद हो गया है। हालांकि सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ तर्रेम थाना क्षेत्र के सिलगेर के जंगलों में हुई है। बताया गया है कि झीरम हमले का मास्टरमाइंड हिड़मा सिलगेर गांव का ही रहने वाला है।

स्थानीय मीडिया के रिपोर्ट्स के अनुसार, मुठभेड़ की पुष्टि एसपी कमल लोचन कश्यप ने कर दी है। सीआरपीएफ, डीआरजी और जिला पुलिस और कोबरा बटालियन के जवान तलाशी अभियान चला रहे थे। इस दौरान सिलगेर के जंगल में नक्सली घात लगाए बैठे थे। उन्होंने अचानक सुरक्षाबलों पर गोलियां दागना शुरू कर दिया। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन पांच जवान शहीद हो गए। वहीं, मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी बताई जा रही है।

राज्य के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने भी बताया कि बीजापुर जिले के तर्रेम क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ हुई है। तर्रेम क्षेत्र में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, डीआरजी और एसटीएफ के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। दल जब क्षेत्र में था तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है तथा क्षेत्र में मुठभेड़ जारी है। घायल जवानों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

Share:

Next Post

Samsung Galaxy M12 स्‍मार्टफोन पर मिल रहा है डिस्‍काउंट, जानें कीमत व ऑफर

Sat Apr 3 , 2021
आप भी अच्‍छा और कम कीमत में स्‍मार्टफोन खरीदने को सोंच रहें हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है अच्‍छी क्‍योंकि हम आपको बतानें जा रहें हैं ऐसे ही एक स्‍मार्टफोन के बारें में जिसके फीचर्स है आकर्षक और आपके बजट में आराम से हो जाएगा फिट तो आइये जानतें है । Samsung […]