मनोरंजन

Farrey Teaser: सलमान खान की भांजी की फिल्म का टीजर रिलीज

मुंबई: सलमान खान (Salman Khan) अपने बैनर की फिल्म फर्रे से अपनी भांजी अलिज़ेह अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) को बड़े पर्दे पर लॉन्च कर रहे हैं. फिल्म फर्रे का टीज़र सोमवार को सलमान खान ने खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर (share on social media) किया. सलमान ने सोमवार सुबह बताया था कि उन्होंने सुबह सुबह एक नया F शब्द सीखा है, जिसके बारे में वो शाम को बताएंगे. अब उन्होंने टीज़र शेयर करते हुए कहा है कि वो इसी एफ यानी फर्रे की बात कर रहे थे.

टीज़र में ज्यादातर तस्वीरें क्लासरूम में एग्जाम (exam in classroom) की दिखाई गई हैं. शुरुआत में अलिजेह कमरे में एगज़ाम देती हुई दिखाई दे रही हैं. इसके बाद क्लासरूम की झलक दिखती है. इसमें परीक्षा में नकल करने के लिए किस तरह से कलम तक में फर्रे छिपाए जाते हैं वो भी दिखाया गया है. इसके गिरफ्तारी और फिर सस्पेंस. फिल्म में का टीज़र से इतना तो साफ है कि इसमें नकल का मुद्दा हो सकता है. हालांकि कई सीन ऐसे हैं, जिससे समझ पाना मुश्किल है.


फिल्म का निर्माण सलमान खान फिल्म्स, मैतरी फिल्म्स और एथेना ने मिलकर किया है. इस फिल्म का निर्देशन सौमेंद्र पढ़ी ने किया है. इससे पहले सौमेंद्र जामताड़ा जैसी हिट वेब सीरीज़ का निर्देशन भी कर चुके हैं. हालांकि फिल्म में सलमान खान दिखाई देंगे या नहीं इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है. टीज़र में भी सलमान की झलक नहीं है.

फिल्म फर्रे का प्रमोशन पिछले दिनों कई सितारों ने किया. इनमें सनी देओल, कियारा आडवाणी, कृति खरबंदा, मनीष पॉल और सोनाक्षी सिन्हा जैसे कई सितारे शामिल थे. इन सभी ने फिल्म का नाम अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. हालांकि फिल्म को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई थी. अब इसका टीज़र आया है, जो ठीक ठाक लग रहा है.

अलिजेह सलमान खान की बहन अलवीरा और अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं. अब वो बड़े पर्दे पर आ रही हैं. फिल्म में अलिजेह के अलावा जैन शॉ, साहिल मेहता, प्रसन्ना बिष्ट, रोहित बोस रॉय और जूही बब्बर सोनी जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे. ये फिल्म 24 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज़ की जाएगी.

Share:

Next Post

भोपाल में PM मोदी की रैली में सुरक्षाकर्मियों ने मंत्री को रोका, हुई धक्का मुक्की

Mon Sep 25 , 2023
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार को भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ (BJP worker Mahakumbh) में शामिल हुए। यहां पर कई अव्यवस्था देखने को मिली। प्रवेश को लेकर मंत्री और कार्यकर्ताओं (ministers and workers) की पुलिसकर्मियों से धक्का मुक्की हुई है। पुलिसकर्मी कार्यकर्ताओं को उनकी ही व्यवस्था में लगे होने की बात कहते दिखाई […]