इंदौर न्यूज़ (Indore News)

डेली कॉलेज में घमासान, नरेंद्र सिंह झाबुआ को हटाया विक्रम सिंह पवार को सौंपी कमान

इंदौर। देशभर में डेली कॉलेज (Daily College) के मैनेजमेंट में अचानक हुए इस बदलाव ने सभी को चौंका कर रख दिया है. बोर्ड सदस्यों (board members) की ओर से लिए गए फैसले के आधार पर प्रिंसिपल नीरज बढ़ोतिया को पद से हटा दिया गया है. वही झाबुआ की जगह विक्रम सिह पंवार (Vikram Singh Panwar) को नया अध्यक्ष बनाया गया है.

अचानक आए इस फैसले के पीछे खींचतान लंबे समय से चल रही है. मैनेजमेंट बोर्ड में करो ना कॉल की फीस के दौरान धार महाराज हेमेंद्र सिंह ने भी मोर्चा बोला था वही प्रिंसिपल के चयन को लेकर बोर्ड के सदस्यों में आपस में खींचतान हो रही थी जिसके चलते ना ही नया प्रिंसिपल (new principal) नियुक्त किया जा रहा था और ना ही नीरज बढ़ोतिया को कार्यकाल बढ़ाकर जिम्मेदारी दी जा रही थी.


प्रिंसिपल के चयन के लिए भोपाल में इंटरव्यू भी लिए जा रहे थे. जहांनुमा पैलेस में 1 दिन में 5 लोगों के इंटरव्यू लेने का लक्ष्य रखा गया था ताकि जल्द से जल्द नया प्रिंसिपल नियुक्त किया जा सके. बताया यह भी जा रहा था कि प्रिंसिपल नियुक्त करने के लिए राजनीतिक दबाव भी डाला जा रहा है. हालांकि, किस नाम को लेकर यह दबाव था यह सामने नहीं आ पाया.

बोर्ड के कुछ सदस्य प्रिंसिपल बढ़ोतिया (Member Principal Grotiya) का कार्यकाल बढ़ाना चाहते थे, वहीं कुछ का कहना था कि कार्यकाल समाप्त हो गया है इसलिए नया प्रिंसिपल रख लिया जाए. प्रिंसिपल बढोतिया की अलग कार्यशैली कही न कही उनके हटाए जाने की वजह बनी. कहा ये भी जा रहा है की उनके सेवा काल में डेली कॉलेज का शिक्षा का स्तर कमजोर हुआ था, उन्हें हटाए जाने से कई लोग खुश भी है. अब डेली कॉलेज के प्रिंसिपल पद से बढ़ोतिया को हटा दिया गया है, वहीं अध्यक्ष पद भी विक्रम पंवार को दिया गया है. नरेंद्र सिंह झाबुआ (Narendra Singh Jhabua) को बोर्ड का सदस्य बनाते हुए, उनके बेटे जयसिंह झाबुआ बोर्ड मेंबर से हटा दिया गया है. उनकी जगह संजय पाहवा को डायरेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है. उपाध्यक्ष के लिए राज्यवर्धन सिंह नरसिंहगढ़ को जिम्मेदारी दी गई है

Share:

Next Post

बंधक बनाकर नाबालिग से एक माह तक दुराचार, आरोपित फरार

Wed Apr 6 , 2022
जबलपुर। रांझी थानांतर्गत (under Ranjhi police station) एक बदमाश द्वारा नाबालिग का अपहरण कर उसे अपने घर में बंधक बनाकर घर में एक माह तक दुराकार करने का मामला सामने आया है। नाबालिग किसी तरह बदमाश के चंगुल से छूटकर परिजनों तक पहुंची, इसके बाद बुधवार को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपित […]