जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

बारिश में आमजन के लिए परेशानी का शबब बना fly Over निर्माण कार्य

  • जगह-जगह भारी वाहनों की पार्किंग से सड़के हो गई सकरी
  • सवारी ऑटो चालकों की धमाचौकड़ी से परेशान लोग

जबलपुर। फ्लाईओवर का निर्माण शहर के विभिन्न मुख्य इलाकों में चल रहा है। फ्लाईओवर निर्माण से राहगीरों को जाम जैसी अन्य परेशानियों का सामना तो करना ही पड़ रहा है। खासकर बारिश के इनदिनों में निर्माण कार्य आमजन के लिए खासी परेशानी का कारण बन रहा है। हालात यह है कि फ्लाईओवर निर्माण के चलते बाकि बची हुई सड़क में ट्रांसपोर्टर और लोडिंग ऑटो व सवारी ऑटो वाले कब्जा जमा लेते हैं। ऐसे में दूसरे वाहन चालकों और राहगीरों को चलने और घंटों जाम जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। शहर के चेरीताल, बल्देबाग, रानीताल, छोटी लाइन चैराहा, मदन महल जैसे क्षेत्रों में भी कमर्शियल और सवारी ऑटो वाहनों की पार्किंग के कारण रोजाना ही लोगों को परेशानी क्षेलने मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

सड़कों पर कर लेते हैं कब्जा
छोटी लाइन चौराहे की तो यहां सवारी ऑटो वाहनों का कब्जा बना रहता है। वहीं मदनमहल में लोडिंग वाहनों ने कब्जा जमा रखा हुआ है। हालात यह है कि ट्रांसपोर्टर और सवारी ऑटो चालकों की मनमर्जी के चलते इन क्षेत्रों में रोजाना ही जाम की स्थिति निर्मित रहती है। जिससे आवश्यक कार्य के लिए भी लोगों को घंटों जाम में फंसा रहना पड़ता है।

अधिकारियों पर हॉवी ट्रांसपोर्टर
बल्देवाग-चेरीताल में भी वर्षों से ट्रांसपोर्टरों की मनमानी के कारण आमजन को परेशानी झेलने मजबूर होना पड़ता है। यहां ट्रांसपोर्टरों द्वारा सड़कों के किनारे वाहनों को लगवाकर लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य कराया जाता है। जिससे अब सड़क पर चलने तक की जगह नहीं बचती। कई बार अधिकारियों ने इनको नोटिस भी जारी किए। लेकिन इनकी मनमानी के आगे अधिकारियों की भी नहीं चल पाती।

Share:

Next Post

कर्मचारी अवकाश पर कामकाज रहा बंद

Thu Jul 29 , 2021
मांगों के लिये कर्मचारी हुआ लामबन्द जबलपुर। मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के संरक्षक योगेन्द्र दुबे, जिला अध्यक्ष अटल उपाध्याय ने बताया है कि प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह के आवाहन पर के आवाह पर 16 प्रतिशत मॅहगाई भत्ता, आवास भत्ता, केसलेस इलाज की सुविधा, शहरी भत्ता, के साथ 15 सूत्रीय मांगों को लेकर आज गुरुवार […]