इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पहली बार 39 डिग्री के करीब पहुंचा पारा


बादल छंटने से दिन का पारा चढ़ा, रात का गिरा, आज भी बढ़ेगी दिन में गर्मी
इन्दौर।  इंदौर (Indore)  में गर्मी (heat)  के तेवर (attitude) फिर सख्त होने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों से शहर के आसमान पर छाए बादल कल जब छंटे तो तेज धूप (strong sunlight) ने तापमान (temperature) को बढ़ाया। इससे पहली बार तापमान 39 डिग्री के करीब तक पहुंचा और यह इस सीजन का सबसे गर्म दिन साबित हुआ। हालांकि शाम होते ही तापमान में गिरावट देखी गई। मौसम विभाग (meteorological department) के अनुसार आज से अगले तीन दिनों तक तापमान में वृद्धि होगी।


विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री रहा, जो सामान्य था, लेकिन परसों की अपेक्षा 1 डिग्री ज्यादा था। यह इस साल का सबसे ज्यादा तापमान भी था। बादल छंटने से जहां दिन में तेज धूप पड़ी, वहीं शाम को बादलों के कमी से यह गर्मी ऊपर उठी और रात के तापमान में कमी आई। रात का न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री रहा, जो सामान्य था, लेकिन परसों रात की अपेक्षा 1.5 डिग्री कम था। इस दौरान उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलीं, जिनकी अधिकतम गति 16 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंची। मौसम विभाग के अनुसार आज भी मौसम साफ रहेगा और आज से अगले तीन दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इस दौरान तापमान 39 से 40 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। इसके बाद तापमान में एक बार फिर गिरावट देखने को मिलेगी।

Share:

Next Post

खंडवा में थाने पर हमला, पथराव

Mon Apr 17 , 2023
मुस्लिम युवती का हिन्दू युवकों के साथ कॉफी पीने से बवाल खंडवा। खंडवा (Khandwa) में कल एक रेस्टोरेंट (restaurant) में जन्मदिन (birthday) मनाने के लिए पहुंची एक मुस्लिम लडक़ी को हिन्दू छात्र और टीचर के साथ देखकर एक मुस्लिम पार्षद और उनके साथियों ने उनकी पिटाई के बाद उन्हें अपने साथ ले गए। पुलिस (police) […]