मनोरंजन

इस वजह से कृति सेनन की मां ने एक्ट्रेस को ‘लस्ट स्टोरीज’ न करने की दी थी सलाह

डेस्क। कृति सेनन हिंदी सिनेमा की प्रतिभाशील अभिनेत्रियों में से एक हैं। पंजाबी परिवार के ताल्लुक रखने वाली ये अभिनेत्री आज भी जमीन से जुड़ी हुई हैं। हाल ही में अभिनेत्री मशहूर फिल्म निर्देशक करण जौहर के शो कॉफी विद करण के सेट पर पहुंचीं थीं। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह किसी भी प्रोजेक्ट पर साइन करने से पहले अपने घर में सभी से खास तौर से मां के साथ उस बारे में विचार विमर्श करती हैं।

इस दौरान उन्होंने ये भी बताया था कि नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज में करण जौहर के ऑफर को अपनी मां की वजह से ठुकरा दिया था। कॉफी विद करण में करण जौहर ने कृति सेनन से लस्ट स्टोरीज को लेकर सवाल किया था। जिसका कृति ने जवाब दिया। बाद नें करण ने बताया कि बाद में मनीष मल्होत्रा के घर पर उनकी मुलाकात कियारा आडवाणी से हुई। करण ने कियारा ये लस्ट स्टोरीज के पूछा और वह राजी हो गईं।


करण के इस खुलासे के बाद ट्विटर पर फैंस में बहस छिड़ गई। जिसमें करण को काफी भला बुरा सुनना पड़ा। कई लोगों ने कहा कि करण यह सब केवल कृति को अपमानित करने के लिए कर रहें है। इन सबके बीच कृति सेनन की मां एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि आखिर उन्होंने क्यों कृति को लस्ट स्टोरीज करने के लिए मना किया।

उन्होंने कहा- मुझे लगा था कि हम इस तरीके की चीजों को अपने करियर की शुरूआत में करने के लिए सहज नहीं होंगे, जो कि सिर्फ संभोग सुख के बारे में हो। इसी इंटरव्यू में कृति सेनन ने कहा कि, शायद समस्या ये थी कि लस्ट स्टोरीज एक शॉर्ट फिल्म थी, वो एक फीचर फिल्म नहीं थी। इसलिए मेरी मां ने कहा कि अगर आप पूरी फिल्म में सिर्फ 20 मिनट के एडल्ट रोल के लिए काम कर रहे हैं तो इसका कोई मतलब नहीं है। जैसा कि करण ने कहा है, अगर उन्होंने मेरी मां से बात की होती तो शायद ऐसा नहीं होता।

Share:

Next Post

ब्रेकिंग: लाल किला हमले के दोषी अशफाक की फांसी बरकरार, SC ने खारिज की रिव्यू पिटीशन

Thu Nov 3 , 2022
नई दिल्ली। साल 2000 में हुए लाल किले (Red fort) पर हमले के दोषी मोहम्मद आरिफ उर्फ अशफाक की फांसी की सजा को SC ने बरकरार रखा है, सुप्रीम कोर्ट ने मोहम्मद आरिफ की पुनर्विचार याचिका (review petition) को खारिज कर दिया। लाल किले पर आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (terrorist organization Lashkar-e-Taiba) ने 22 दिसंबर 2000 […]