टेक्‍नोलॉजी

टोयोटा से लेकर टाटा तक, भारत में इस महीने पेश होंगे ये 4 पॉपुलर व्हीकल

नई दिल्ली: मार्च 2022 भारत में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए काफी शानदार महीना साबित होने वाला है. कुछ नए वाहन इस महीने पहले ही लॉन्च हो चुके हैं और कुछ और मार्च के आखिर तक में लॉन्च होंगे. चार नए मॉडल – टोयोटा ग्लैंजा फेसलिफ्ट (Toyota Glanza Facelift), रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 (Royal Enfield Scrum 411), टोयोटा हिलक्स (Toyota Hilux) और टाटा अल्ट्रोज डीसीए (Tata Altroz ​​DCA) इस महीने बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे. टोयोटा आने वाले दिनों में फेसलिफ्टेड Glanza को भारत में लॉन्च करेगी. नया मॉडल हाल ही में लॉन्च हुई मारुति बलेनो फेसलिफ्ट की तरह होगा लेकिन बाहरी डिजाइन में कुछ बदलावों के साथ – एक नया फ्रंट ग्रिल, अलग हेडलाइट्स और टेललाइट्स, कम्फर्टेबल बंपर और अलॉय व्हील होंगे. अपडेटेड टोयोटा हैचबैक में वही 1.2L NA पेट्रोल इंजन (90 PS और 113 Nm) होगा जो इसके मारुति ट्विन के रूप में है.

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 भारत में अगले हफ्ते बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. यह आरई हिमालयन का एक स्क्रैम्बलर एडीशन है, जिसमें वैसा ही बेस और 411cc इंजन है. हालांकि, स्क्रैम 411 में भारी फ्रंट सबफ्रेम (माउंटेड हेडलैम्प के साथ) और इसके एडीवी सिबलिंग के रियर पैनियर माउंट नहीं होंगे और कुछ दूसरे विजुअल डिफरेंस होंगे. इसके अलावा, इंस्ट्रूमेंट कंसोल अलग होगा, जो इसके बजाय RE Meteor 350 जैसा होगा.


टोयोटा हिलक्स को इस साल जनवरी में ऑफीशियल तौर पर भारतीय बाजार में पेश किया गया था लेकिन कीमतों का खुलासा इस महीने के दौरान किया जाएगा. पिकअप ट्रक टोयोटा फॉर्च्यूनर की तरह 2.8-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ उपलब्ध होगा, जिसमें टैप पर 204 पीएस पावर और 500 एनएम टॉर्क (मैन्युअल वेरिएंट पर 420 एनएम टॉर्क) होंगे. ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी शामिल होंगे, जिसमें स्टैंडर्ड रूप में 4×4 सिस्टम उपलब्ध होगा. Tata Motors, Altroz ​​(Altroz ​​DCA) में जल्द ही एक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन जोड़ेगी, जो इस महीने के दौरान पेश होने की संभावना है. मेकर ने इसके लिए बहुत सारे टीजर जारी किए हैं और वाहन डीलरशिप पर भी पहुंचने लगा है. यह ऑटो गियरबॉक्स एक वेट-प्लेट डुअल-क्लच सिस्टम होगा, जो केवल 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन (86 PS और 113 Nm) पर उपलब्ध होगा.

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि टाटा अल्ट्रोज डीसीए और टोयोटा हिलक्स के लिए अभी तक फिक्स लॉन्च डेट नहीं हैं. जहां तक ​​टोयोटा ग्लैंजा फेसलिफ्ट और रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 की बात है तो ये दोनों ही भारतीय बाजार में 15 मार्च को लॉन्च होंगे.

Share:

Next Post

पांच राज्‍यों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस ने की बैठक, नए अध्यक्ष बन सकते हैं सचिन पायलट?

Sat Mar 12 , 2022
जयपुर। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के घर शुक्रवार की शाम बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस के स्थायी राष्ट्रीय अध्यक्ष(National President) बनाए जाने को लेकर चर्चा हुई। जी-23 सदस्यों ने सचिन पायलट (Sachin Pilot) को कमान देने की मांग […]