विदेश

Gaza: शरणार्थी शिविर पर Israel ने की बमबारी, 50 की मौत, 150 से ज्यादा घायल

जेरुसलम (Jerusalem)। इस्राइल और हमास (Israel Hamas War) के बीच युद्ध जारी है, जिसमें अब तक साढ़े नौ हजार से अधिक लोगों की मौत (More than nine and a half thousand people died) हो चुकी है। इस बीच फलस्तीन (Palestine) के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उत्तरी गाजा (northern Gaza) के जबालिया शरणार्थी शिविर (Jabaliya refugee camp) पर इस्राइल ने हमला (Israel attack) कर दिया। हमले में 50 लोगों की मौत (50 people died) हो गई तो वहीं 150 से अधिक लोग घायल (More than 150 people injured) हो गए हैं। हालांकि, अब तक इस हमले को लेकर इस्राइल की ओर से कोई बयान नहीं आया है। वहीं, गाजा में हमास आतंकियों ने इस्राइली सेना के जवानों की भी जान ली है। बता दें, इस्राइली लोगों ने अपहरणों और हत्याओं के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय में अपील दायर की है।


मिस्र-जॉर्डन ने की निंदा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्र ने इस्राइली हवाई हमलों को अमानवीय बताया है। मिस्र ने कहा कि यह हमला अतंरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है। इस्राइल अस्पताल, शरणार्थी शिविरों पर हमला करता है। मिस्र ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इजरायली हमलों को रोकने और गाजा के निवासियों को मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। मिस्र के अलावा, जॉर्डन ने भी कड़े शब्दों में इस्रायली हमले की निंदा की। वहीं, सऊदी अरब ने कहा कि इस्राइल सुरक्षा बल बार-बार जहां नागरिक है, वहीं हमला कर रहा है। यह गलत है।

20 साल के दो इस्राइली सैनिकों की मौत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गाजा में हमास के हमले के कारण इस्राइली रक्षा बल के दो जवानों की मौत हो गई है। आईडीएफ ने मृतकों सैनिकों की पहचान सार्जेंट रामत गण और सार्जेंट रोई वोल्फ के रूप में की है। दोनों सैनिकों की उम्र महज 20 साल थी। आईडीएफ का कहना है कि उत्तरी गाजा में दोनों जवान मारे गए हैं। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

इस्राइली सेना ने धव्स्त की आतंकी चौकी
आईडीएफ ने बताया कि इस्राइली सेनाएं हमास आतंकियों के खिलाफ गाजा पट्टी के अंदर भीषण लड़ाई लड़ रही हैं। इस्राइली सेना ने उत्तरी गाजा में स्थित हमास के आतंकी चौकियों पर हमला किया, जिसमें दर्जनों आतंकियों की मौत हो गई। यहां से सेना ने कई विस्फोटक उपकरण भी जब्त किए हैं, जिसमें एंटी टैंक मिसाइल, लॉन्चिंग सेल सहित कई आधुनिक युद्ध उपकरण शामिल हैं। इस्राइली रक्षा बलों ने दावा किया है कि उन्होंने शरणार्थी शिविर पर हमला कर हमास के सेंट्रल जबालिया बटालियन के कमांडर इब्राहिम बियारी को मार डाला है। वहीं, हमास का कहना है कि शिविर में उसका कोई नेता मौजूद नहीं था।

हमले के यह तीन कारण
हमास ने कहा कि ये यरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इस्राइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। हमास ने कहा कि इस्राइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंक इसे अपवित्र किया था। इस्राइली सेना लगातार हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है और अतिक्रमण कर रही है। इस्राइली सेना हमारी महिलाओं पर हमले कर रही है। हमास के प्रवक्ता गाजी हमाद ने अरब देशों से अपील है कि इस्राइल के साथ अपने सभी रिश्तों को तोड़ दें। हमाद ने कहा कि इस्राइल एक अच्छा पड़ोसी और शांत देश कभी नहीं हो सकता है।

Share:

Next Post

पाकिस्तान से 20 लाख अफगानों को बाहर निकालने की कार्रवाई आज से शुरू, बौखलाया तालिबान

Wed Nov 1 , 2023
काबुल (Kabul) । पाकिस्तान (Pakistan) 1 नवंबर से लगभग 20 लाख अफगान नागरिकों (Afghan citizens) सहित गैर-दस्तावेज अप्रवासियों को देश से बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू कर रहा है। इस्लामाबाद (islamabad) में बैठी इस्लामिक सरकार ने 3 अक्टूबर को घोषणा में कहा था कि सभी गैर-दस्तावेज अप्रवासी 1 नवंबर तक देश छोड़कर चले जाएं, अन्यथा […]