बड़ी खबर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी


लखनऊ । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Uttar Pradesh Board of Secondary Education) के 12वीं के नतीजे (12th Results) आ गए हैं। इसमें लड़कियों ने बाजी मारी है (Girls Outperformed) । इससे पहले 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए गए थे।आप परीक्षा से जुड़े परिणाम upresults.nic.in, upmsp.edu.in और upmspresults.up.nic.in पर चेक कर सकेंगे। आपको इसके लिए अपने रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी। इनमें से किसी भी एक पोर्टल पर जाकर अपना रोल नंबर डालने के बाद परीक्षा परिणाम का डिटेल आपके सामने आ जाएगा।


रिजल्ट आने के बाद अगर इन साइट्स पर दिक्कत आए या फिर आप रिजल्ट न चेक कर पाएं तब आपको थोड़ी देर इंतजार करना होगा। दरअसल, जब नतीजे आते हैं, तब बड़ी भारी संख्या में लोग उन्हें चेक करने के लिए साइट पर आ जाते हैं।नतीजतन कई बार साइट और उसके सर्वर पर अधिक लोड पड़ता है और वह सही से नहीं कुछ पाता, जबकि कई दफा वेबसाइट ही क्रैश हो जाती है। ऐसे में अगर नतीजा तुरंत न पता चल पाए, तो धैर्य रखें और थोड़े समय बाद प्रयास करें।

यूपी बोर्ड के नतीजों से जुड़ी वेबसाइट (upresults.nic.in) पर छात्रों को यह भी सलाह दी गई है कि साइट पर जो भी नतीजे दिखाए जाएंगे, वे फौरी सूचना/जानकारी के तौर पर होंगे। हालांकि, हर मोर्चे पर सही जानकारी मुहैया कराए जाने की कोशिश की जाती है। फिर भी गलती की आशंका हो सकती है। ऐसे में छात्र अपने संस्थान/बोर्ड/यूनिवर्सिटी से जारी की गई आधिकारिक हार्ड कॉपी से अपने रिजल्ट को जरूर क्रॉस चेक कर लें।

Share:

Next Post

मध्य प्रदेश की क्रिकेट टीम ने 88 साल बाद रचा इतिहास, रणजी ट्रॉफी के फाइनल में बनाई जगह

Sat Jun 18 , 2022
भोपाल: अलूर के केएससीए ग्राउंड (KSCA Ground in Alur) में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) 2021-22 के पहले सेमीफाइनल मैच में बंगाल (Bengal) को 174 रन से हराकर मध्यप्रदेश (MP) की टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है. प्रदेश की टीम 88 साल के इतिहास में दूसरी बार रणजी ट्रॉफी के […]