ज़रा हटके मध्‍यप्रदेश

MP के इस जिले में बकरे दे रहे दूध

बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले (Burhanpur district of Madhya Pradesh) में एक फॉर्म हाउस में पले राजस्थानी नस्ल (Rajasthani breed) के चार बकरे रोजाना बकरियों की तरह दूध दे रहे हैं। बकरों के दूध देने की बात जैसे ही जिले में फैली वैसे ही इन बकरों को देखने के लिए लोग भागे चले आए। दूर-दूर से लोग इन दूध देने वाले बकरों को देखने के लिए आ रहे हैं।

बकरों को देखने आने वाले लोग उन्हें दूध देता देखकर दांतों तले उंगली दबा ले रहे हैं, लोगों का कहना है कि बकरियों को दूध देते देखा है लेकिन यहां बकरे दूध दे रहे हैं। वहीं, कुछ लोग इसे चमत्कार का नाम भी दे रहे हैं। हालांकि डॉक्टर्स ने इसे हार्मोनल चेंज के कारण होने वाली घटना बताया है।


दूध देने वाले बकरे सरताज नाम के फार्म हाउस में हैं। जिसे तुषार चलाते हैं। तुषार पहले इंजीनियर थे,लेकिन बकरे पालने के शौक के चलते उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और फार्म हाउस खोल लिया। तुषार के पास जो बकरे हैं उनकी कीमत 50 हजार रुपये से लेकर चार लाख रुपये तक है।

वहीं, बकरों के दूध देने के मामले पर तुषार का कहना है कि बकरों का आकार बकरियों से बड़ा होता है, लेकिन उनके फॉर्म हाउस पर जो बकरें हैं उनका आकार बकरियों के बराबर है। वहीं, बकरों के प्राइवेट पार्ट पर बकरियों की तरह दो थन हैं, बकरे रोजाना करीब 250 मिली दूध देते हैं। इन बकरों का खास ख्याल रखा जाता है, साथ ही उन्हें खास डाइट भी दी जाती है। तुषार के फॉर्म हाउस में पंजाब, अहमदाबाद, राजस्थान, जयपुर, हैदराबाद अफ्रीकन बोर, चंबल नस्ल के बकरे पाले गए हैं। लेकिन दूध देने वाले बकरे इतने प्रसिद्ध हो गए हैं कि फॉर्म हाउस में आने वाले लोग पहले इन्हीं बकरों को दिखाने की डिमांड करते हैं।

Share:

Next Post

ईडी का फर्जी समन भेज बड़े व्यापारियों को ठगने वाले गिरोह के 9 लोग गिरफ्तार

Thu Nov 17 , 2022
नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (Delhi Police Crime Branch) ने ईडी का फर्जी समन भेज (By Sending Fake Summons of ED) दिल्ली समेत देश के बड़े व्यापारियों (Big Businessmen of the Country including Delhi) को ठगने वाले गिरोह (Gang who Cheated) के 9 लोगों (9 People) को गिरफ्तार किया (Arrested) । रवींद्र सिंह […]