इंदौर न्यूज़ (Indore News)

राजस्थान के लिए दूसरी ट्रेन मिली 28 से चलेगी

  • अभी तक इन्दौर से जयपुर रूट पर ही थी ट्रेन

इन्दौर। इन्दौर से राजस्थान के लिए अभी तक जयपुर एक्सप्रेस ही एकमात्र विकल्प थी। यह ट्रेन कोटा के रास्ते जयपुर के लिए चलाई जा रही थी, लेकिन राजस्थान के दूसरे शहरों के लिए इन्दौर से कोई ट्रेन कनेक्शन नहीं था। अब 28 दिसम्बर से उदयपुर के लिए व्हाया नीमच-मंदसौर, चित्तौडग़ढ़ के रूट से ट्रेन चलाई जाएगी।
जयपुर एक्सप्रेस ओवरनाइट ट्रेन हैं और कुछ ही स्टेशनों पर रूकती है। इससे राजस्थान के दूसरे शहरों में जाने वाले यात्रियों को सीधा कनेक्शन नहीं मिलता था। पिछले दिनों इन्दौर आए रेल महाप्रबंधक ने राजस्थान के लिए उदयपुर और जोधपुर टे्रन शुरू करने की घोषणा की थी। इसके बाद अब उदयपुर के लिए वीरभूमि एक्सप्रेस 28 दिसम्बर से शुरू की जा रही है। स्पेशल ट्रेन के रूप में इसे शुरू किया जा रहा है। यह ट्रेन इन्दौर से प्रतिदिन शाम 7.40 बजे रवाना की जाएगी और देवास, उज्जैन, नागदा, खाचरोद, रतलाम, मंदसौर, नीमच, निम्बाहेड़ा, चित्तौडग़ढ़, कपासन, फतेहनगर, मावली जंक्शन, राणाप्रताप नगर होते हुए अगले दिन सुबह 5 बजे उदयपुर पहुंचेगी। वापसी में इसी रास्ते से यह ट्रेन रात 8.35 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 7 बजे इन्दौर आ जाएगी। इस ट्रेन के कुछ स्टापेज बंद किए गए हैं। पहले यह ट्रेन 9 बजे इन्दौर आती थी, लेकिन अब सुबह 7 बजे ही इन्दौर पहुंच जाएगी।

Share:

Next Post

आरटीओ का आधार कार्ड सेंटर बंद

Thu Dec 24 , 2020
सेंटर पर लगा दी सूचना-पारिवारिक प्रोग्राम के कारण बंद रहेगा सेंटर इन्दौर। आरटीओ में बनाया गया आधार कार्ड सेंटर जब चाहे तब बंद रहता है। जब लोग यहां अपना काम करवाने जाते हैं तो वहां ऑपरेटर नहीं मिलता। पिछले पांच दिनों से आधार कार्ड सेंटर बंद है और उस पर सूचना लिखी है कि पारिवारिक […]