विदेश

हमास ने गाजा पट्टी से तेलअवीव पर दागे 5000 रॉकेट, इजराइल ने भी किया ऐलान-ए-जंग

यरूशलम: इजरायल (Israel) पर हमास (Hamas) के भीषण रॉकेट हमले (rocket attack) में अब तक 22 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। जबकि कई सौ लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौतों का आकंड़ा बढ़ सकता है। हमास के आतंकियों ने इजरायल पर शनिवार को एक साथ 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे। इससे पूरे इजरायल में दहशत फैल गई। इसके बाद हथियारबंद हमास आतंकी इजरायल के शहरों में वाहनों के साथ घुस गए। उन्होंने आमजनों पर भी अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस वक्त इजरायली सेना और हमास आतंकियों में जबरदस्त जवाबी हमला जारी है।

इजराइल की राष्ट्रीय बचाव सेवा (National Rescue Service) ने शनिवार को कहा कि हमास के हमले में कम से कम 22 लोगों की मौत (22 people died) हो गई और सैकड़ों लोग घायल (hundreds of people injured) हुए हैं। पिछले कुछ वर्षों में इजराइली क्षेत्रों को निशाना बनाकर किए गए हमलों के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu) ने कहा कि ‘‘हम युद्ध में हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दुश्मन को हमले की भारी कीमत चुकानी होगी।’’


हमास ने कहा इजरायल में कर देंगे सबको खत्म
हमास के उग्रवादी नेता मोहम्मद दीफ ने पहले से रिकॉर्ड किए गए भाषण में कहा, “हमने भगवान की मदद से इन सब को खत्म करने का फैसला किया है, ताकि दुश्मन समझ सके कि जवाबदेही के बिना लापरवाही का समय खत्म हो गया है।” पवित्र शहर येरूशलम और पूरे इज़राइल में सायरन बज रहे हैं क्योंकि देश के दक्षिणी और मध्य भागों में कई स्थानों पर प्रभाव की सूचना मिली है। सरकार ने नागरिकों को आश्रय स्थलों के पास रहने और गाजा पट्टी के पास रहने वालों को घर पर रहने के लिए कहा है। गज़ान के सीमावर्ती इलाकों में अपने घरों से भाग रहे लोगों के भयावह दृश्य सामने आए हैं। सैकड़ों पुरुषों और महिलाओं को कंबल और खाने का सामान लेकर इजराइल की सीमा से दूर जाते देखा गया। हमास की सशस्त्र शाखा ने घोषणा की कि उसने “ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड” शुरू कर दिया है और कहा कि उसने “20 मिनट के पहले हमले” में 5,000 से अधिक रॉकेट दागे हैं।

Share:

Next Post

यहां के लोग 15000 साल पहले अपने मृत परिजनों को ही खा जाते थे, हैरान करने वाला दावा

Sat Oct 7 , 2023
डेस्क: इतिहास में यूरोपीय लोग (European People) कैसे अपना जीवन जीते थे इसपर एक नई स्टडी सामने आई है. स्टडी में बेहद हैरान कर देने वाला दावा किया गया है. वैज्ञानिकों (scientists) ने बताया है कि यूरोपीय लोगों ने 15,000 साल पहले अपने मृत परिजनों (dead relatives) को अंतिम संस्कार की रस्म में दफनाने के […]