इंदौर न्यूज़ (Indore News)

‘हंस’ की बस बिगड़ी, यात्रियों ने हाईवे पर बिताई रात

बच्चे और महिलाएं सहमी रहीं, ड्राइवर-कंडक्टर भी पाट्र्स लेने के बहाने निकल गए
इंदौर। कल रात नागपुर से इंदौर आ रही हंस ट्रेवल्स (Hans Travels) की बस (Bus) रास्ते में बिगड़ गई और बैतूल के पहले सूनसान इलाके में खड़ी हो गई। रात साढ़े 12 बजे बस के कंडक्टर और ड्राइवर भी बस को छोडक़र पाट्र्स लाने का बहाना बनाकर चले गए। पूरी रात यात्रियों ने हाईवे पर ही बिताई। सुबह ड्राइवर-कंडक्टर लौटे और बस को 9 बजे इंदौर के लिए रवाना किया गया।


आए दिन हंस ट्रेवल्स (Hans Travels) की बसें खराब होकर कहीं भी खड़ी हो जाती हैं। कल रात 8 बजे नागपुर से निकली बस (Bus)  को सुबह 6 बजे इंदौर पहुंचना था, लेकिन रात 12 बजे के आसपास बैतूल से 25 किलोमीटर पहले यह बस खराब हो गई। मालूम पड़ा कि बस का डीजल फील्टर खराब हो गया है। ड्राइवर और कंडक्टर ( Driver – Conductor) पाट्र्स लाने का कहकर बस सडक़ के बीच में ही खड़ी कर चले गए। रात को जब पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी वहां से गुजरी तो उन्होंने यात्रियों से कहा कि वे साइड में बैठें। अंधेरे में यात्री सुबह तक बैठे रहे और 8 घंटे बाद बस के ड्राइवर-कंडक्टर ( Driver – Conductor) आए और बस को सुधरवाया। लोगों ने हंस टे्रवल्स के ऑफिस से भी बात करने की कोशिश की, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। बस को सुधारने के बाद बस सुबह सवा 9 बजे इंदौर के लिए रवाना की गई जो दोपहर तक इंदौर पहुंचेगी।

Share:

Next Post

लखनऊ से कवर्धा जा रही मजदूरों से भरी बस पलटी, एक की मौत

Tue Feb 16 , 2021
शहडोल। मध्य प्रदेश में मंगलवार का दिन हादसों के ना रहा। सीधी में एक यात्री बस नहर में गिरने के बाद शहडोल जिले में भी मजदूरों से भरी एक बस पलट गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में […]