इंदौर न्यूज़ (Indore News)

हनुमानजी का डॉक्टर के रूप में श्रृंगार, ढाई लाख की दवाइयां बांटेंगे

इंदौर। भक्त जो बनाए वह भगवान बन जाए… पंचकुइया स्थित वीर अलीजा हनुमान मंदिर (Veer Alija Hanuman Temple) में आज भक्तों ने हनुमानजी को डॉक्टर (Doctor) के स्वरूप में शृंगारित कर डाला। इसके पीछे मंशा यह थी कि डॉक्टर का प्रतिरूप बने बजरंगबली भक्तों की बीमारी का भी उपचार करे। लिहाजा, वीर बगीची स्थित हनुमान मंदिर में आज गर्भगृह सहित परिसर को सवा लाख रुपए की दवाइयों से सजाया गया। मंदिर के पवनानंद महाराज ने बताया कि आज दिनभर भक्तों को हनुमानजी के इसी स्वरूप में दर्शन होंगे। शृंगार के बाद इन दवाइयों का एमवायएच में जरूरतमंद मरीजों में वितरण किया जाएगा। इन दवाइयों में मौसमी बीमारी से उपजी साधारण बुखार में काम आने वाली वे दवाइयां हैं, जिनका लाभ ज्यादा से ज्यादा लोग उठा सकेंगे।


आज पांचवां सावन सोमवार , अलसुबह से मंत्रों से गूंजे शिवालय

पवित्र सावन माह के तहत आज पांचवां सावन सोमवार पर आज अलसुबह से मंदिरों में अभिषेक अनुष्ठानों आयोजित किए गए। शहर के गेंदेश्वर शिवधाम परदेशीपुरा, भूतेश्वर महादेव मंदिर पंचकुइया, जबरेश्वर महादेव मंदिर राजबाड़ा, इन्द्रेश्वर महादेव मंदिर पंढरीनाथ, कांटाफोड़ मनकामेश्वर मंदिर, कपालेश्वर महादेव मंदिर जयरामपुर कालोनी, गांधी हॉल शिवालय, गीता भवन, खजराना गणेश मंदिर स्थित महाकालेश्वर मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, हंसदास मठ बड़ा गणपति, विद्याधाम आश्रम में भक्तों का जमावड़ा पूजनअनुष्ठान के किए लगा रहा।

Share:

Next Post

ये पॉलिटिक्स है प्यारे

Mon Aug 7 , 2023
कहीं कर्नाटक जैसा हश्र तो नहीं होगा? कर्नाटक में भाजपा का जो हाल हुआ है ऐसा हाल मध्यप्रदेश में न हो जाए, इसको लेकर कुछ नेताओं ने चिंता जाहिर की है। खुलकर कोई कुछ बोल नहीं पा रहा है, लेकिन जिस तरह से प्रदेश में विधानसभा चुनाव की कमान शीर्ष नेतृत्व ने हाथ में ले […]