टेक्‍नोलॉजी

Harley davidson ने भारत में पेश की सुपर एडवेंचर बाइक, जानें कीमत व फीचर्स

 


आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में वाहन निर्माता कंपनी एक से बढ़कर दो पाहिया वाहन लांच कर रही है । अब अमेरिका की वाहन निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन इंडिया ने देश में बहुप्रतीक्षित  Pan America 1250  मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है, इस एडवेंचर मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 16.90 लाख रुपये तय की गई है। Pan AMerica 1250 को सबसे पहले फरवरी में पेश किया गया था। मोटरसाइकिल को दो वेरिएंट Pan America 1250 और Pan America 1250 Special में उपलब्ध कराया जाएगा।

जिसमें इसके बेस ट्रिम की कीमत 16.90 लाख रुपये और टॉप वैरिएंट (Special) की कीमत 19.99 लाख रुपये एक्सशोरूम इंडिया तय की गई है। बतौर इंजन दोनों वैरिएंट में समान 1252cc का इंजन दिया गया है। जो अधिकतम 150bhp की पावर और 127nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बाइक पर ट्रांसमिशन विकल्प में 6-स्पीड यूनिट शामिल है। बताते चलें इस बाइक का मुकाबला बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस और भारतीय बाजार में आगामी डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी 4 से होता है।



नई पैन अमेरिका 1250 के दोनों वेरिएंट्स के डिजाइन और फीचर्स में कई तरह के अंतर देखने को मिलते हैं। दोनों बाइक्स पर उपलब्ध कुछ प्रमुख स्टैंडर्ड फीचर्स में फुल एलईडी लाइटिंग, ब्लूटूथ इनेबल्ड 6.8.इंच कलर टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले और एक यूएसबी सी -टाइप आउटलेट शामिल हैं। इसके अलावा पैन अमेरिका 1250 स्पेशल को प्रीमियम इलेक्ट्रॉनिक एडजेस्टेबल सस्पेंशन सेटअप, सेंटर स्टैंड, हीट ग्रिप्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्टीयरिंग डेम्पर और एक इंडस्ट्री फर्स्ट एडेपटिव राइड हाइट का विकल्प दिया गया है। इसके अन्य फीचर्स में हिल होल्ड कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, लीन सेंसिटिव ट्रैक्शन कंट्रोल, एडेप्टिव हेडलाइट्स और एक टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट पैनल शामिल हैं।

Harley davidson Pan AMerica 125 ADV के स्टैंडर्ड ट्रिम में पाँच राइडिंग मोड मिलते हैं। जिसमें Road, Sport, Rain, Off-Road और Off-Road Plus शामिल है। जिन्हें राइडर अपनी पसंद के अनुसार सेट कर सकता है। इसके अलावा इसके स्पेशल ट्रिम में दो अन्य मोड का भी प्रयोग किया जा सकता है। जो कस्टमाइजेबल हैं ।

Share:

Next Post

Exit Poll 2021 : बंगाल में कांटे की टक्‍कर, असम और केरल में सत्‍ता परिवर्तन नहीं

Thu Apr 29 , 2021
नई दिल्‍ली। पश्चिम बंगाल में आठवें और आखिरी चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। चुनावी नतीजे तो 2 मई को आएंगे। परंतु एग्जिट पोल के आंकड़े आने लगे हैं। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद किस राज्य में किस पार्टी की सरकार बन सकती है, एग्जिट पोल के नतीजों से इसका अनुमान […]