बड़ी खबर व्‍यापार

सस्ते लोन के लिए हेल्दी क्रेडिट स्कोर जरूरी, जानिए किस तरह अपना CIBIL स्कोर करें मजबूत


नई दिल्ली: अगर आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो बैंक क्रेडिट स्कोर (Credit Score) के आधार पर ही लोन की एलिजिबिलिटी तय करता है. क्रेडिट स्कोर को ही सिबिल स्कोर (CIBIL score) कहा जाता है. सिबिल स्कोर यह बताता है कि आपका फाइनेंशियल मैनेजमेंट कितना मजबूत है. इस स्कोर से पता चलता है कि आप समय पर लोन रीपेमेंट (Loan repayment) करते हैं या नहीं, . बैंक के लिए यह स्कोर बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. यह तीन डिजिट का नंबर होता है. इसका रेंज 300-900 के बीच होता है.

रिजर्व बैंक के मुताबिक, बैंकों को लोन देने से पहले सिबिल कंफर्मेशन जरूर करना चाहिए. इससे लोन डिफॉल्ट की संभावना घट जाती है. अगर सिबिल स्कोर कमजोर है तो बैंक आसानी से लोन नहीं देगा. अगर लोन दे भी दिया तो इंट्रेस्ट रेट बहुत ज्यादा होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक के मुताबिक, आपका क्रेडिट मैनेजमेंट कमजोर है. आज के जमाने में सबकुछ लोन पर चलता है. ऐसे में इंडिविजुअल के लिए मजबूत सिबिल स्कोर जरूरी है. आइए जानते हैं कि इस स्कोर को कैसे मजबूत किया जा सकता है.


  1. सिबिल स्कोर मजबूत करने के लिए समय पर पेमेंट करना जरूरी है. किसी तरह का बिल पेमेंट समय पर करें. अगर पेमेंट में लेट होता है या फिर डिफॉल्ट करते हैं तो इसका सीधा असर सिबिल स्कोर पर होगा. डिफॉल्ट का मतलब होता है कि आप जिम्मेदार बॉरोअर नहीं हैं.
  2. फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि कभी भी जरूरत से ज्यादा खर्च नहीं करना चाहिए. उतना ही खर्च करें जितना जरूरी हो. क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं ड्यू डेट से पहले सारा पेमेंट करें. अगर क्रेडिट कार्ड पर पेमेंट ड्यू नहीं है तो इससे आपका सिबिल स्कोर मजबूत होता है.
  3. फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स ये भी सलाह देते हैं कि बार-बार क्रेडिट कार्ड नहीं बदलें. जब तक किसी दूसरे कार्ड से बंपर ऑफर नहीं मिले, क्रेडिट कार्ड नहीं बदलना चाहिए. आपके क्रेडिट कार्ड का रीपेमेंट टाइम पर है और खर्च कंट्रोल में है तो इससे आपका रीपेमेंट हिस्ट्री मजबूत होता है जिसका सिबिल स्कोर पर सकारात्मक असर होता है.
  4. अगर आपके क्रेडिट रिपोर्ट में किसी तरह कि विसंगति पाई जाती है तो इसमें तुरंत सुधार करवाएं. हालांकि, क्रेडिट स्कोर में सुधार के लिए वैलिड प्रूफ की जरूरत होती है. अगर क्रेडिट हिस्ट्री को लेकर किसी तरह का विवाद पैदा होता है तो पहले बैंक के साथ मिलकर इस मामले का हल करें. ऐसा नहीं करने से आपका नया सिबिल स्कोर कम रह सकता है.
  5. अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो क्रेडिट कार्ड की जगह सिक्यॉर्ड कार्ड का इस्तेमाल करना फायदेमंद होगा. ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, सिटी बैंक की तरफ से सिक्यॉर्ड कार्ड जारी किए जाते हैं. यह आपके फिक्स्ड डिपॉजिट या दूसरे तरह के डिपॉजिट के बदले जारी किया जाता है. इस कार्ड के कई फायदे हैं. अगर आप ड्यू डेट तक रीपेमेंट नहीं कर पाते हैं तो बैंक आपके एफडी या दूसरे डिपॉजिट से फंड जारी कर देता है. इससे आपके सिबिल स्कोर पर बुरा असर नहीं होता है.
Share:

Next Post

Sunrisers Hyderabad ने लॉन्च की अपनी नई Jersey, दिलचस्प अंदाज में नजर आए कप्तान केन विलियमसन

Fri Mar 18 , 2022
नई दिल्ली। आईपीएल 2022 के लिए फ्रेंचाइजियों की तरफ से जर्सी लॉन्च करने का सिलसिला जारी है। पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने भी अपनी नई जर्सी की पहली झलक दिखा दी है। एसआरएच ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कप्तान केन विलियमसन की तस्वीर शेयर करते हुए जर्सी को फैंस के साथ शेयर किया। […]