विदेश

इंडोनेशिया: ज्वालामुखी फटने के बाद इन तस्‍वीरों में देखें मंजर, राख से ढक गए घर

जावा। इंडोनेशिया के जावा द्वीप(Indonesia’s Java Island) पर सेमरू ज्वालामुखी (Semeru Volcano) फटने के कारण यहां मरने वालों की संख्या 14 पहुंच(death toll reaches 14) गई है। इसकी पुष्टि रविवार को एक टीवी चैनल के हवाले से की गई। इस प्राकृतिक आपदा (natural calamity) में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिसमें कई अस्पताल में भर्ती हैं। सरकार का कहना है कि ज्यादातर लोग ज्वालामुखी(Volcano) फटने के कारण जल गए हैं। बताया जा रहा है कि ज्वालामुखी (Volcano) फटने से पहले इंडोनेशिया(Indonesia) के टोबेलो से 259 किमी की दूरी पर उत्तर दिशा की ओर आज सुबह भूकंप के तेज झटके (strong earthquake tremors) महसूस किए गए थे। अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे (Geological Survey of America) से मिली जानकारी के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 6.0 दर्ज की गई थी। 



ज्वालामुखी में हुए धमाके के बाद आसपास के इलाकों में राख और धुएं का गुब्बार फैल गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक राख देखते ही देखते दो जिलों को अपने चपेट में ले चुका है। ज्वालामुखी पिछले एक महीने के अंदर दो बार फट चुका है। विस्फोट के बाद स्थानीय लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में भेजा गया। विमान सेवाओं को भी अलर्ट जारी किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार दोपहर में माउंट सुमेरू पर स्थित ज्वालामुखी में दोपहर तेज धमाका हुआ। इसके बाद राख और धुएं आसमान में काले बादल की तरह फैल गए। आसपास के गांव भी राख से सफेद दिखने लगे। आसपास के गांव भी राख से सफेद दिखने लगे। राख की परत इतनी मोटी थी कि दिन में भी अंधेरे का अहसास हो रहा था। लोगों को कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था।

Share:

Next Post

NTAGI की बैठक आज, Covid-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज देने के मुद्दे पर होगा विचार

Mon Dec 6 , 2021
नई दिल्ली । टीकाकरण (vaccination) पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) की छह दिसंबर को होने वाली बैठक में कमजोर प्रतिरक्षा वाले व्यक्तियों को कोविड-19 रोधी टीके (Covid-19 Vaccine) की ‘अतिरिक्त’ खुराक देने के मुद्दे पर विचार किया जाएगा. यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी. अधिकारियों के मुताबिक, टीके की एक अतिरिक्त खुराक बूस्टर खुराक […]