इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

INDORE : माफिया के चंगुल से मुक्त संस्था भूखंड पीडि़तों के हवाले

  • कलेक्टर की पहल पर देवी अहिल्या गृह निर्माण में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सहित संचालक मंडल बना, विकास कार्यों सहित अन्य फैसले ले सकेंगे

इंदौर। सालों तक कई गृह निर्माण संस्थाएं ( Home construction institutions)  भूमाफियाओं (Land Mafia) के चंगुल में रही, जिन्हें अब एक-एक कर मुक्त करवाया जा रहा है। चर्चित देवी अहिल्या श्रमिक कामगार गृह निर्माण संस्था ( Devi Ahilya Shramik Workers Home Construction Society)  के संचालक मंडल के चुनाव कलेक्टर (Collector) की पहल पर हुए और निर्विरोध निर्वाचन के बाद कल अध्यक्ष और दो उपाध्यक्षों का सर्वसम्मति से निर्वाचन हुआ और नए पदाधिकारियों ने कलेक्टर मनीष सिंह से मुलाकात भी की। सालों बाद यह पहला मौका है जब माफिया के चंगुल से छुटी संस्था अब भूखंड पीडि़तों के हाथों में पहुंच गई, जिसके चलते कालोनी में विकास कार्यों से लेकर शेष बचे भूखंडों पर कब्जे दिलवाने सहित अन्य प्रक्रिया विधिसम्मत की जा सकेगी।


जागृति गृह निर्माण की कालोनी (Colony)  राजगृह में भी पीडि़तों को कब्जे दिलवाने और उसके लिए जल्द ही आमसभा बुलाने की तैयारी भी की जा रही है शहर की कई चर्चित गृह निर्माण संस्थाओं पर भूमाफियाओं (land mafia) ने ना सिर्फ कब्जे जमाए, बल्कि पीडि़तों के भूखंडों की अफरा-तफरी अलग कर दी। सदस्यों की रजिस्ट्री (registry)  किए हुए भूखंडों की जमीनें बड़े-बड़े टुकड़ों में रसूखदारों को बेच दी गई, जिसके चलते जमीनों को सरेंडर (surrender) करवाने के साथ पीडि़तों को मौके पर कब्जे भी दिलवाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan)  की मंशा अनुरूप माफियाओं के खिलाफ अभियान चल रहा है, जिसमें गृह निर्माण संस्थाओं के पीडि़तों को भी न्याय दिलवाया जा रहा है। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) की सख्ती के चलते अयोध्यापुरी, पुष्प विहार, श्री महालक्ष्मी नगर (Shree Mahalaxmi Nagar) में सैंकड़ों सदस्यों को उनके भूखंडों के कब्जे दिलवा दिए हैं और अब एक-एक कर इन गृह निर्माण संस्थाओं पर काबिज माफिया के मोहरों को हटाकर अब भूखंड पीडि़तों के हाथों में संस्था सौंपी जा रही है। इसकी शुरुआत सर्वाधिक दागी और चर्चित देवी अहिल्या श्रमिक कामगार पर भी भूमाफियाओं का कब्जा था। लिहाजा संचालक मंडल के चुनाव अभी 3 अक्टूबर को घोषित किए गए थे, मगर निर्विरोध निर्वाचन की ही स्थिति बन गई और अंतिम दिन 10 पदाधिकारी ही मैदान में बचे, जबकि 11 पदाधिकारी मनोनित होना थे। अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर के मुताबिक कल अध्यक्ष और दो उपाध्यक्ष का चुनाव भी हो गया, जिसमें अध्यक्ष विमलचंद अजमेरा और उपाध्यक्ष मनोज काला एवं पंकज जायसवाल निर्विरोध चुने गए। विधायक महेन्द्र हार्डिया भी लगातार इसकी पहल करते रहे और उनके प्रतिनिधि राजेश उदावत के साथ संस्था के चुने हुए संचालक मंडल ने कलेक्टर मनीष सिंह से मुलाकात की। कलेक्टर ने कहा कि अब नवगठित संचालक मंडल नियम-कायदों के साथ चले और कालोनी के विकास कार्यों के साथ शेष रह गए भूखंडों के कब्जे दिलवाने और अन्य निर्णय भी करे। संस्था की दो कालोनियों अयोध्यापुरी और श्री महालक्ष्मी नगर में पीडि़तों को कब्जे दिलवाए गए हैं। वहीं अब पिपल्याहाना स्थित जागृति गृह निर्माण की कालोनी राजगृही की बारी है। उसके पीडि़तों को भी कब्जे दिलवाना है, जिसके लिए आमसभा सहकारिता विभाग के माध्यम से जल्द बुलवाई जाएगी। पिछले दिनों कलेक्टर मनीष सिंह ने गृह निर्माण संस्थाओं की समीक्षा बैठक में राजगृही के पीडि़तों को 1500 स्क्वेयर फीट के ही भूखंड उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। भूमाफिया के चंगुल में रही इस संस्था में भी बड़े पैमाने पर गड़बडिय़ां मिली है, जिसकी जांच अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर और एसडीएम प्रतुल्ल सिन्हा द्वारा की गई। पात्र सदस्यों को भूखंड ना देने और आकार घटाकर मंजूर करवाए गए अभिन्यास को भी अस्वीकार कर दिया है। वहीं श्री महालक्ष्मी नगर के अन्य सेक्टरों में भी भूखंडों का कब्जा दिलवाया जाएगा। वहीं प्रशासन पिनेकल ड्रीम्स और उससे जुड़े प्रोजेक्टों में हुए घोटालों के संबंध में भी जल्द कार्रवाई करते हुए एक विस्तृत आदेश भी पारित करेगा।

Share:

Next Post

टीम इंडिया को हराने पर पाक टीम को मिलेगा ब्लेंक चेक

Fri Oct 8 , 2021
टी 20 वर्ल्ड की जर्सी से पाकिस्तान ने हटाया भारत का नाम इस्लामाबाद। 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (t20 world cup) में शामिल होने वाली पाकिस्तानी टीम (pakistan team) ने अपनी जर्सी (jersey) से इंडिया (India) शब्द हटाकर यूएई (UAE) लिखकर नए विवाद (controversy) को जन्म दिया है। वहीं पाकिस्तानी क्रिकेट […]