देश

जम्मू-कश्मीर : कुलगाम में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 3 आतंकी किए ढेर

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में इन दिनों आतंकी गतिविधियां (terrorist activities) बढ़ गई हैं। बुधवार को कुलगाम जिले (Kulgam District) में सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ (Encounter) हो गई, जिसमें 3 आतंकवादी मारे गए।


पुलिस आधिकारियों के मुताबिक, आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के चिमेर गांव में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान वहां मौजूद आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।

तीसरे आतंकी के साथ चली लंबी मुठभेड़
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में शुरुआत में दो आतंकवादी मारे गए, जबकि तीसरे आतंकवादी के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ कई घंटों तक चली, लेकिन अंत में वह भी मारा गया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

Share:

Next Post

7 फेरों के बाद मांग भरने के ठीक पहले दुल्हन ने शादी से किया इनकार, ये थी वजह

Thu Jul 1 , 2021
रांची: भारत में आजकल शादियों का सीजन चल रहा है. इस बीच हर दिन अजीबोगरीब वजहों से बारात लौटने या शादी टूटने की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला झारखंड (Jharkhand) के रांची (Ranchi) से सामने आया है. यहां मांग भरने के ठीक पहले दुल्हन उठकर मंडप से चली (Bride Refused To […]