इंदौर न्यूज़ (Indore News) चुनाव 2024

राजनीति के हार्दिक पांड्या है कैलाश विजयवर्गीय, चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने आए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले

इंदौर। कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) राजनीति के हार्दिक पांड्या (hardik pandya) हैं, वह ऑलराउंडर है, संगठन का काम भी करते हैं और चुनाव भी लड़ते हैं। यह बात देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने रविवार शाम विधानसभा क्षेत्र एक के भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के मुख्य चुनाव कार्यालय के शुभारंभ के दौरान जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कही। राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते उन्होंने कई प्रादेशिक कार्यालय और रीजनल कार्यालय की ओपनिंग की, लेकिन यह उनके पूरे करियर में पहली बार है, जब वह किसी के चुनाव कार्यालय की ओपनिंग कर रहे हैं। राजनाथ ने आगे कहा कि कैलाश विजयवर्गीय मेरे बहुत अच्छे मित्र है, उनके एक बार कहने पर ही मैं बड़ी सहजता से चुनावी कार्यालय की ओपनिंग करने को तैयार हो गया। कोई कुछ भी कहे लेकिन कैलाश की विश्वनीयता पर कोई सवाल खड़ा नही कर सकता। देश का दिल मध्य प्रदेश है, दिल की धड़कन इंदौर है और इंदौर की धड़कन कैलाश जी है। कैलाश जी कभी चुनाव नही हारे, मैं ये सच जानता हूं, आज उनके लिए वोट मांगने आया हूं। कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) सदा बहार है, उन्होंने एक बार बोल दिया था, जितनी घास खिलाओगे उतना दौडूंगा। राजनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान क्रिकेट के धोनी है तो कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) हार्दिक पंड्या है, ये ऑल राउंडर है। बंगाल में जब पार्टी के सामने चुनौती थी, तब कैलाश ने मोर्चा संभाला था।


कैलाश जी राष्टीय महासचिव है, उन पर प्रदेश की बहुत सीटे जीताने की जिम्मेदारी है, इस वजह से कैलाश चुनाव नही लड़ेंगे कार्यकर्ताओ को चुनाव लड़ना पड़ेगा। इंदौर की सारी सीट जीतने के लिए कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाने के साथ ही कैलाश विजयवर्गीय को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं भी दे दी।

इंदौर के लिए जान दे सकता हूं
मीडिया से चर्चा करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर में मेरी जान बसती है, इंदौर ने मुझे बहुत कुछ दिया है। इंदौर के लिए मैं कुछ भी कर सकू, अपनी जान भी दे सकू तो मेरे लिए बहुत कम है। इंदौर में मेरा दिल बसता है। भले मैं विधानसभा क्षेत्र एक से चुनाव लड़ रहा हूं, लेकिन मैं पूरे इंदौर के लिए काम करूंगा। अब तक मैं सिस्टम से बाहर था, अब मैं सिस्टम में वापसी कर रहा हूं।

राजनाथ जी ने दे दिया नया नाम
राजनाथ सिंह जी हमेशा शिवराज जी को धोनी कहते हैं। आज उन्होंने मुझे नया नाम हार्दिक पांड्या दे दिया। उन्होंने कहा तुम ऑलराउंडर हो, संगठन के काम भी कर लेते हो, चुनाव भी लड़ लेते हो, आज तक कभी चुनाव हारे नहीं। यह उनका ख्याल है, उनके शब्दों के लिए राजनाथ जी का धन्यवाद भी देता हूं। जिस तरह से उन्होंने यहां कार्यकर्ताओं को बूस्ट किया है, उससे लगता है कि आज का उनका जो भाषण था, वह विजय श्री का भाषण था। राजनाथ सिंह को ऊर्जा का केंद्र बताते हुए कहा कि राजनाथ सिंह मुझे आशिर्वाद देने इंदौर आए हैं। उनके अभिनंदन के लिए मेरे पास शब्द नहीं है।

चुनाव लड़ने नही दिल जीतने आता हू
वही सभा को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर ने मुझे बहुत प्यार दिया है, मेरे पिता मिल में मजदूर थे। मेरी मां ने चुनाव लड़ने से मुझे मना कर दिया था। फिर भी मैंने पार्षद का चुनाव लड़ा था। गलती से वो चुनाव जीत गया, वही से ये यात्रा शुरू हुई, विधायक, महापौर, मंत्री और राष्ट्रीय महासचिव भी बना हूं। अब फिर से चुनाव लड़ रहा हूं। मैं चुनाव लड़ने नही दिल जीतने आता हूं।

Share:

Next Post

राजा मंधवानी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर, जानें क्या है मामला

Mon Oct 30 , 2023
इंदौर। विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले इंदौर विधानसभा क्षेत्र 4 से कांग्रेस प्रत्याशी राजा मंधवानी (Congress candidate Raja Mandhwani) की मुश्किलें बढ़ गई है। उनकी नागरिकता को चुनौती देते हुए उनके खिलाफ हाईकोर्ट में एक याचिका पेश की गई है। यह याचिका उनके पाकिस्तानी नागरिक होने के आरोप के साथ पेश की गई है। […]