बड़ी खबर

जानिए क्यों सिर्फ पंजाब के किसान है सड़कों पर?

नई दिल्ली। भारत एक कृषि प्रधान देश है, यह हम सब जानते हैं। बिहार का एक औसत किसान (Farmers Income) महीने भर में जितना कमाता है, उससे पांच गुना ज्यादा आमदनी पंजाब के औसत किसान की है। हरियाणा के किसानों की भी आमदनी कोई कम नहीं है। कमाई के लिहाज से उनका नंबर देश में दूसरा है। यह आंकड़ा आठ साल पुराना है, लेकिन इससे एक ट्रेंड तो मिल ही जाता है कि किस राज्य के किसानों की माली हालत क्या है।

पंजाब के किसानों की आमदनी देश में सबसे ज्यादा : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बीते साल 13 दिसंबर को राज्य सभा (Rajya Sabha) में एक अतारांकित सवाल (Unstarred Question ) के जवाब में बताया था कि पंजाब के किसानों की औसत मासिक आमदनी 18,059 रुपये है। यह देश में सबसे ज्यादा है। इसके बाद हरियाणा के किसानों का नंबर है, जिनकी औसत मासिक आमदनी 14,434 रुपये है। गौरतलब है कि किसान आंदोलन में इन्हीं दो राज्यों के किसानों की अधिकतर भागीदारी दिख रही है।

जम्मू कश्मीर और केरल के किसान भी पीछे नहीं : किसानों की आमदनी के लिहाज से पंजाब और हरियाणा के बाद जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के किसान सबसे अमीर हैं। वहां किसानों की मासिक आमदनी 12,683 रुपये है। इसके बाद केरल के किसानों का नंबर आता है, जहां औसत किसान महीने में 11,888 रुपये की आमदनी अर्जित कर लेते हैं। इसके बाद मेघालय के किसानों का नंबर आता है, जो कि महीने में 11,792 रुपये कमा लेते हैं।

यूपी के किसान पंजाब के मुकाबले कहीं नहीं ठहरते : बात किसानों की आमदनी की हो तो देश में सबसे ज्यादा गेहूं पैदा करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश के किसान पंजाब के किसानों के मुकाबले कहीं नहीं ठहरते। उत्तर प्रदेश के किसानों की औसत मासिक आमदनी 5,000 रुपये से भी कम है। कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इस राज्य के किसान की औसत आमदनी 4,923 रुपये प्रति माह है। तभी तो यह सबसे कम आमदनी वाले पांच राज्यों की सूची में शामिल है।

Share:

Next Post

CM शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, विधानसभा के सत्र से पहले अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

Tue Dec 22 , 2020
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज आज सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक लेंगे। विधानसभा सत्र से पहले हो रही कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे। विधानसभा के आठवें सत्र का आयोजन 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक किया जाएगा। वहीं […]