बड़ी खबर

लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री ने कहा, मेरा बेटा फरार नहीं है, वह पुलिस के पास जाएगा

लखनऊ। केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Union Minister Ajay Mishra) ने शुक्रवार को कहा कि लखीमपुर कांड (Lakhimpur violence) का आरोपी मेरा बेटा (My son) आशीष मिश्रा फरार नहीं हुआ है(Has not escaped) , वह पुलिस के पास जाएगा (My son will go to police)।


उन्होंने कहा कि जैसा कि मीडिया में बताया जा रहा है कि उनका बेटा फरार हो गया है, ऐसा कुछ नहीं है।
मिश्रा ने लखनऊ पहुंचने पर कहा, “मेरा बेटा कल पुलिस के पास जाएगा और जांच में मदद करेगा। वह कहीं नहीं भागा है।”

उन्होंने कहा कि उनका बेटा लखीमपुर स्थित अपने घर में ही रह रहा है।
उनके इस्तीफे की मांग पर मिश्रा ने कहा, “विपक्ष हर मुद्दे पर सिर्फ इस्तीफा चाहता है। जांच शुरू होने दें, सच्चाई की जीत होगी।”
बाद में वह योगी आदित्यनाथ से मिलने मुख्यमंत्री आवास गए और अवध क्षेत्र के लिए पार्टी की बैठक में भी शामिल हुए।

Share:

Next Post

होम कंपोस्टिंग से कर रही है अपने पेड़-पौधो को पोषित

Fri Oct 8 , 2021
उज्जैन । हम सब जानते हैं कि घर पर बनी खाद को ‘काला सोना’ कहा जाता है क्योंकि यह पेड़-पौधों के लिए गोबर की खाद से भी ज्यादा फायदेमंद होता है। आज हम बात कर रहे हैं उज्जैन की वार्ड क्रमांक 17 स्थित ढांचा भवन में निवासरत सरला चौरे की जिन्होंने होम कंपोस्टिंग को अपनाते […]