भोपाल। एयर शो (air Show) के चलते मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पुराने भोपाल (Bhopal) में शनिवार को घंटों जाम के हालात बने रहे। सड़क पर फंसे हजारों की संख्या में लोग और सैकड़ों वाहन (hundreds of vehicles) घंटों रेंगते रहे। प्रशासन और पुलिस की यातायात व्यवस्था (Transport system) पूरी तरह से फैल नजर आई। भोपाल की वीआईपी रोड, लेक व्यू और कमलापार्क रोड पर हजारों की संख्या में लोग एयर शो देखने पहुंचे थे। लेकिन वापसी के दौरान कोई उचित ट्रैफिक प्लान न होने के कारण सभी लोग जाम में फंस गए। घंटों जाम की स्थित बनी रही। लंबे इंतजार के बाद लोगों को राहत मिली।
एयर शो देखने पहुंचे कुछ लोग हादसे का शिकार हो गए। कुछ लोग पुराने भोपाल के रेतघाट पर लड़ाकू विमानों का करतब देखने के लिए शेड पर चढ़ गए थे। शेड पर भीड़ बढ़ने से अचानक टूटकर वह नीचे गिर गया, जिससे लोग भी जमीन पर आ गिरे। जानकारी के अनुसार किसी को गंभीर चोट नहीं आई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। शो देखने के लिए आए जो लोग जब वीआईपी रोड पर नहीं पहुंच पाए, उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा। ये लोग भी जाम का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि लोगों को करोंद के रास्ते वापस लौटना पड़ा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved