आचंलिक

नपाध्यक्ष ने की कमिश्नर से भेंट, बताई नगर की समस्याएं

  • नगर विकास को लेकर हुई कई मुद्दों पर चर्चा

गंजबासौदा। नगरीय निकाय कमिश्नर से गंजबासौदा की नगर पालिका अध्यक्ष ने की सौजन्य भेंट कर और मुलाकात की कमिश्नर भरत यादव को नगर के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए श्रीमती शशि अनिल यादव ने नगर के विकास को लेकर कमिश्नर से नगर के गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें सर्वप्रथम नगर में चारों ओर बाईपास रोड को लेकर गंभीर चर्चा की गई जिसे विस्तृत जानकारी देते हुए श्रीमति यादव ने बताया कि नगर में यातायात का दबाव कम करने को लेकर मुख्य मार्गों पर काफी दबाव रहता है।

सिरोंज चौराहा जुड़ जाएगा
जिसके चलते शहर में बाईपास रोड की अति आवश्यकता है वह बन जाते हैं तो वाहन चालकों एवम लोगों को आने और जाने में काफी सुविधा होगी ।जिस में पहला त्योंदा रोड आयशर शोरूम वाली गली से सिटी सेंटर होते हुए पचमा बाईपास पर यह मार्ग बन जाता है तो पूरे त्योंदा रोड और आधे शहर की सड़कों पर दबाव कम हो जाएगा। दूसरा विद्याश्री लाज से पचमा बाईपास को जोडऩे वाले मार्ग बन जाने से सिटी रोड का दबाव कम हो जाएगा और सावरकर चौक से मिर्जापुर जाने के लिए नाले के पास से जो रास्ता गया है यदि वह बन जाएगा तो मिर्जापुर के लोगों को आने जाने में असुविधा उत्पन्न नहीं होगी उसके बाद वार्ड नंबर 8 वार्ड महाराणा प्रताप चौक से वार्ड 24 बूढ़ापूरा और वार्ड 23 जवाहर रोड को जोड़ते हुए सीधा वरेठ रोड से जवाहर रोड और सिरोंज चौराहा रोड जुड़ जाएगा। नगर के लिए विकास में कोई भी रूकावट नहीं आने देंगे वहीं अध्यक्ष सहित नगर पालिका के सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, अनुज यादव, रोहित व्यास आदि मौजूद थे।

विस्तृत जानकारी दी
उधर नगर में बीच-बीच बहने वाली पाराशरी नदी के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी गई और उसके सौंदर्यकरण और गहरीकरण करना अति आवश्यक होना बताया गया है। जिसको लेकर कमिश्नर ने आश्वासन दिया ।

Share:

Next Post

नवागत टीआई ने बुलाई शांति समिति की बैठक

Sun Sep 25 , 2022
समिति के सदस्यों ने दिए सुझाव आष्टा। देर रात नवागत टीआई पुष्पेंद्र राठौर ने पदभार ग्रहण करने के बाद ही जहां रात्रि गश्त की। वही सुबह नगर के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधी पत्रकारो से रूबरू होने के लिए एक बैठक की गई। बैठक में नायब तहसीलदार अंकिता वाजपेई, अतुल शर्मा नवागत थाना प्रभारी पुष्पेंद्र राठोर ,नगर […]