बड़ी खबर

कश्मीर मुठभेड़ में ‘नागरिकों’ की मौत के खिलाफ महबूबा का प्रदर्शन


जम्मू। जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने बुधवार को हैदरपोरा मुठभेड़ (Encounter) में नागरिकों की कथित हत्या (Killing of civilians) के विरोध में प्रदर्शन (Protests) का नेतृत्व किया।


महबूबा ने कहा, “सरकार क्रूर है, जिसने हत्या करने के बाद शव भी वापस नहीं दिए।” उन्होंने कहा कि इससे इस क्षेत्र में स्थिति और खराब हो जाएगी, जो पहले ही एक राज्य से एक केंद्र शासित प्रदेश में बदल चुका है। उन्होंने कहा, “आतंकवाद से निपटने के बहाने आम नागरिक मारे जा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि यह ज्ञात नहीं है कि हैदरपोरा मुठभेड़ में कोई आतंकवादी मारा गया या नहीं, लेकिन मारे गए तीन नागरिकों के परिवारों का कहना है कि वे निर्दोष थे।

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने आगे कहा, “उनके परिवार के सदस्य उनके पार्थिव शरीर वापस चाहते हैं।” “हम सरकार से पूछ रहे हैं कि आप आखिर कितनी क्रूरता करेंगे। कश्मीरी पाकिस्तान के साथ नहीं गए, जब उसने 1947 में कश्मीर में बंदूकधारियों को भेजा था। तब कश्मीरियों ने इसे खारिज कर दिया था। आज भी कश्मीरियों को बंदूकों से नहीं दबाया जा सकता है। कश्मीरी आत्मसमर्पण नहीं करेंगे।”

Share:

Next Post

चेन्नई में ड्रोन पुलिस यूनिट के गठन को तमिलनाडु सरकार ने दी मंजूरी

Wed Nov 17 , 2021
चेन्नई। तमिलनाडु सरकार (Tamilnadu government) ने 3.60 करोड़ रुपये की लागत वाले ग्रेटर चेन्नई पुलिस (Greater Chennai Police) के लिए एक ड्रोन पुलिस यूनिट (Drone Police Unit) के गठन (Formation) को मंजूरी दे दी (Approves) है। संकटग्रस्त लोगों की मदद करने, अपराध संभावित क्षेत्रों की निगरानी, वीआईपी मार्ग की निगरानी और अन्य लोगों की मदद […]