बड़ी खबर व्‍यापार

मूडीज ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 6.7 फीसदी पर रखा बरकरार

-रेटिंग एजेंसी मूडीज का कैलेंडर वर्ष 2023 में 6.7 फीसदी वृद्धि दर का अनुमान

नई दिल्ली (New Delhi)। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस (Global rating agency Moody’s Investors Service) ने कैलेंडर वर्ष 2023 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान (India’s economic growth rate estimates) को 6.7 फीसदी पर बरकरार (Remained at 6.7 percent) रखा है। मूडीज का मानना है कि देश में मजबूत घरेलू मांग निकट भविष्य में वृद्धि की रफ्तार को कायम रखेगी।


मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने गुरुवार को जारी अपने ‘वैश्विक वृहद आर्थिक परिदृश्य-2024-25’ में कहा कि घरेलू मांग में सतत बढ़ोतरी भारतीय अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ा रही है। मूडीज ने कहा कि हमें उम्मीद है कि भारत की वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर कैलेंडर वर्ष 2023 में करीब 6.7 फीसदी, 2024 में 6.1 फीसदी और 2025 में 6.3 फीसदी की दर से बढ़ेगी।

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 6.5 फीसदी पर कायम रखा है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 7.8 फीसदी रही है जबकि दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान है। घरेलू खपत एवं ठोस पूंजीगत व्यय और सेवा क्षेत्र की गतिविधि में तेजी से देश की आर्थिक वृद्धि दर मजबूत रही है।

Share:

Next Post

Diwali Muhurat Trading : इन 10 शेयरों के साथ करें शुरुआत, लंबी अवधि में बनेगा पैसा

Fri Nov 10 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। हिंदू धर्म में दिवाली (Diwali 2023) का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार इस साल दिवाली (Diwali 2023) 12 नवंबर, रविवार को पड़ेगी! भारत में दिवाली (Diwali 2023) का त्योहार बहुत ही अहम होता है। इस साल 12 नवंबर को दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग (Diwali Muhurat […]